Tuesday, July 15

लुधियाना के नन्हे मास्टर मानव हीरा ने लगाई हाजिरी,हाजिरी के बाद स्टार प्लस रियल्टी शो में आएंगे नजर

  • शालू नारंग और कंचन मदान भजन गायिका ने भजन द्वारा की अरदास
  • मन्दिर प्रांगण में मंगलकामनाओं के साथ हवन यज्ञ में डाली आहुतियां

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में मन्दिर के आचार्यों द्वारा श्रंखलाबद्व हवन यज्ञ किया व जन कल्याण हेतु आहुतियां डाली।हवन यज्ञ व संध्या चौंकी का आयोजन प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में किया गया।सोशल साईट पर संध्या चौंकी में लुधियाना के स्टार नन्हे मास्टर मानव हीरा ने अपनी मधुर आवाज से भजन गा कर हाजिरी लगाई ।नन्हा मानव हीरा हाजिरी के उपरांत जल्द ही स्टार प्लस पर तारे जमीन पर रियल्टी शो में नजर आएंगे और इस पर नन्हे स्टार ने कहा कि यह सब श्री बालाजी महाराज के आशीर्वाद से ही सम्भव हो पाया है और हाजिरी का सौभाग्य मिलने पर उन्होंने श्री बालाजी महाराज का शुक्राना किया।नन्हे स्टार ने कहा कि सिद्व दरबार के आशीर्वाद से ही उन्हें रियल्टी शो में जाने का अवसर मिला है और रियल्टी शो में जाने से पूर्व उन्होंने हाजिरी लगा श्री बालाजी महाराज से आशीर्वाद लिया है।इस के अतिरिक्त सन्ध्या चौंकी में कंचन मदान(जालन्धर,पंजाब) और शालु नारंग (लुधि:पंजाब)ने सोशल साईट पर अपने भजनो के माध्यम से हाजिरी लगाकर श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद लिया और जन कल्याण की प्रार्थना की।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि नन्हा स्टार मानव हीरा मन्दिर का सेवादार बालक है और आज श्री बालाजी महाराज ने उसको सेवा का फल प्रदान किया है जिसके फलस्वरूप उसे मुम्बई रियलिटी शो में जाने का अवसर मिला है और श्री बालाजी महाराज के आशीर्वाद से नन्हे स्टार को अवश्य सफलता मिलेगी।सेवादार अनुज मदान ने कहा कि सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर दरवार में जिस भक्त ने भी निस्वार्थ भाव से प्रभु की सेवा की है उसका उद्धार ही हुआ है और इसका प्रमाण मानव हीरा है जोकि आज लुधियाना का स्टार बन गया है जोकि श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद है और हमारा ऐसा विश्वास है कि जो भक्त भी इस दरवार के साथ निष्ठा भावना के साथ जुड़ा है वो अवश्य ही सफल हुआ है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com