Thursday, April 24

1 अक्टूबर से पूरे देश में खुल जाएंगे मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल:संजीव पुरी

लुधियाना,(संजय मिका)-करोना वायरस के कारण पिछले पांच महीनों से बंद पड़े मल्टीप्लेक्स सिनेमा एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एक मीटिंग केंद्रीय गृह सचिव के साथ की।जिसमें उन्होंने माल में स्थित मल्टीप्लेक्स सिनेमा को खोलने की अनुमति मांगी गई।उक्त जानकारी गृह मंत्री अमित शाह कार्यालय से विशेष प्रतिनिधि संजीव पुरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए दी।उन्होंने आगे कहा प्रतिनिधियों ने केंद्रीय गृह सचिव से कहा कि पिछले पांच महीनों से सिनेमा बंद होने से 2 लाख के करीब लोगो की नौकरियां चली गई व पांच लाख के करीब लोगो को रोजी रोटी कमाने के लिए दर बदर भटकना पड़ रहा है।इससे फिल्म इंडस्ट्री को बहुत नुकसान हुआ है।वहीं कई बड़े बैनर की फिल्म्स रिलीज के लिए तैयार पड़ी है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ने मेट्रो,,रेलवे,एयरलाइंस,आदि को खोला है ।उसी प्रकार मल्टीप्लेक्स सिनेमा को भी खोलना चाहिए।जिससे इस के साथ जुड़े लोगो को भी रोजगार मिल सके।केंद्रीय गृह सचिव ने उनको आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार की ओर से अन लॉक 4 में 1 अक्टूबर से मल्टीप्लेक्स सिनेमा को खोलने पर विचार किया जा रहा है जिसके लिए जल्द ही एक गाइड लाइंस जारी की जाएगी।जिसमें सिनेमा हाल को सनेटाइजर करना,दर्शकों के मुंह पर मास्क,सिनेमा हाल का तापमान24 डिग्री से कम ना होना,सामाजिक दूरी आदि नियम होगे।जिसको लागू करना जरूरी होगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com