Friday, April 18

शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा खन्ना में आयोजित बैठक में महिला सेना का किया गया गठन

  • हरप्रीत कौर जिला प्रमुख,जसविंदर कौर जिला सचिव व् सोनी यादव महिला सेना के सिटी प्रमुख नियुक्त
  • बब्बर खालसा के आतंकियों द्वारा पंजाब के हिन्दू नेताओं को टारगेट करने की बेनकाब हुई साजिश के बाद हिन्दू नेताओं की सुरक्षा यकीनी बनाए सरकार व् प्रशासन-कृष्ण शर्मा/चन्द्रकान्त चड्ढा

खन्ना,((संजय मिका ,विशाल)- शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय श्री पवन गुप्ता जी के दिशा निर्देशों पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब प्रभारी कृष्ण शर्मा,पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा व् युवा सेना के पंजाब प्रमुख मनी शेरा विशेष रूप से एक दिवसीय दौरे के दौरान खन्ना के ललहेड़ी चौक स्थित पार्टी मुख्यालय पहुँचे।खन्ना पहुंचने पर शिवसेना हिंदुस्तान मजदूर सेना के पंजाब चेयरमैन चन्द्रदेव चौहान,जिला चेयरमैन रामचन्द्र सिंह व् जिला प्रमुख मुकेश कुमार द्वारा फूलमालाएं पहनाकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया गया।खन्ना पहुंचे शिवसेना हिंदुस्तान के शीर्ष नेताओं कृष्ण शर्मा,चन्द्रकान्त चड्ढा व् मनी शेरा द्वारा पार्टी मुख्यालय में स्थानीय नेताओं संग बैठक करके पार्टी के प्रचार प्रसार व् पार्टी की आगामी रणनीतियों के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई।बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख श्री पवन गुप्ता जी के दिशा निर्देशों पर पार्टी की महिला शाखा की प्रदेश प्रमुख श्रीमति राजवीर वर्मा जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे हिंदुस्तान महिला सेना का विस्तार करते हुए खन्ना जिला व् शहरी इकाई का गठन किया गया जिनमें श्रीमति हरप्रीत कौर को खन्ना जिला प्रमुख,श्रीमति जसविन्दर कौर को जिला सचिव व् श्रीमति सोनी यादव को सिटी प्रधान नियुक्त किया गया।वहीं पार्टी सुप्रीमो पवन गुप्ता जी के दिशा निर्देशों पर ही शिवसेना हिंदुस्तान के साथ पिछले लंबे समय से कार्यरत श्रीमति अनीता शर्मा को पुनः पार्टी में शामिल किया गया।नवनियुक्त पदाधिकारियों को कृष्ण शर्मा,चन्द्रकान्त चड्ढा,मनी शेरा व् चन्द्रदेव चौहान द्वारा पार्टी के प्रतीक चिन्हित भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया गया।बैठक के पश्चात आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधन करते हुए कृष्ण शर्मा,चन्द्रकान्त चड्ढा व् मनी शेरा ने कहा कि विदेशो में सक्रिय एवं पाकिस्तान की नापाक एजेंसी आईएसआई के टुकड़ों पर पल रहे सिख फ़ॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से गुमराह खालिस्तानी समर्थकों द्वारा पंजाब के अमन शांति के माहौल को बिगाड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसकी शिवसेना हिंदुस्तान कड़ी आलोचना करती है।वहीं शिवसेना हिंदुस्तान के शीर्ष नेताओं द्वारा लगातार हथियारों के साथ खालिस्तानी आतंकियों के पकड़े जाने व् हाल ही में लुधियाना के रहने वाले हथियारों के जखीरे के साथ बब्बर खालसा के दो आतंकियों द्वारा पकड़े जाने के बाद पंजाब के हिन्दू नेताओं की टारगेट किलिंग की साजिश बेनकाब होने पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि एक ओर हिन्दू नेताओं को जान से मारने की साजिशें बेनकाब हो रही है वहीं दूसरी ओर राज्य के प्रखर हिन्दू नेता एवं शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय श्री पवन गुप्ता जी जिन्हें लगातार खालिस्तानी आतंकियों द्वारा उन्हें व् उनके परिवार को मारने की धमकियां दी जा रही है इसके बावजूद उनकी सुरक्षा को पँजाब सरकार व् प्रशासन द्वारा 98 प्रतिशत कटौती करके श्री पवन गुप्ता जी व् उनके परिवार की सुरक्षा को खतरे में डाला गया है जिसका शिवसेना हिंदुस्तान कड़ा विरोध करती है।कृष्ण शर्मा,चन्द्रकान्त चड्ढा व् मनी शेरा ने कहा कि जल्द ही देश के 18 राज्यो में शिवसेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी सुप्रीमो पवन गुप्ता जी समेत आतंकियों के निशाने पर शिवसेना हिंदुस्तान के वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा यकीनी करने को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com