लुधियाना(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना के सम्मिट्री रोड स्थित सरकारी हाई स्कूल में अध्यापक दिवस पर एक संस्था की ओर से स्कूल के रिटायर्ड अध्यापकों में प्रिंसिपल को उनकी सेवाओं के प्रति सम्मानित किया गया। जिन्होंने इस दौरान जरूरतमंद बच्चों के लिए वजीफा मुहैया करवाने का ऐलान भी किया।संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि अध्यापक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त दो अध्यापकों व एक प्रिंसिपल को सम्मानित किया गया है।इस संस्था की ओर से इनकी शानदार सेवाओं के लिए यह सम्मान है। इसके अलावा संस्था की ओर से 2 छात्रों को सालाना 24000 प्रति छात्र स्कॉलरशिप दी जाएगी ताकि कोई भी लायक विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रह सके।
Previous Articleमहिला कांग्रेस ने ब्लाक स्तर पर मनाया शिक्षक दिवस