- सरकार को संगीत परिवारो के लिए भी कुछ उठाने चाहिए कदम
- हम भी सोशल डिस्टेंस का ध्यान रख सकते हैं
लुधियाना (संजय मिका ) -पंजाब सरकार को भी केन्द्र सरकार की तर्ज़ पर 100 लोगों को सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत देनी चाहिए ये शब्द जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी (रजि) के मुख्य सेवादार धार्मिक गायक कुमार संजीव ने कहे
श्री संजीव ने बताया कि लगभग 7 महीने लोकडाउन लगे को हो गए हैं और संगीत परिवार से जुड़े लोगों को अब अपना परिवार चलाना बहुत मुश्किल हो गया है कोरोना महामारी के चलते लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी लगी हुई है धार्मिक कार्यक्रम बंद होने से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं क्योंकि संगीत से बहुत से परिवारो का चूल्हा चलता था साउड वाले, झांकी वाले, टेंट वाले, लाइट वाले इस से जुड़े हुए हैं मई महीने के बाद काफी काम खुल गये थे मगर संगीत से जुड़े परिवार के लिए सरकार ने कुछ नहीं सोचा अगर सरकार समय रहते संगीत परिवारो के भविष्य के बारे में ना सोचा तो इनके बच्चों का भविष्य ख़तरे में पड़ जाएगा इस लिए कुमार संजीव ने पंजाब सरकार के आगे प्रार्थना की कि सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए संगीत परिवार को धार्मिक कार्यक्रमों को करने इजाजत दी जाए।