Thursday, April 17

हिमाचल प्रदेश की भजन गायिका संजू राठौर,बिमला राठौर व फिरोजपुर के संजीव शर्मा ने सन्ध्या चौंकी में जन कल्याण की अरदास की

लुधियाना(संजय मिका ,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली स्कंटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां में मन्दिर के आचार्यों द्वारा विश्व कल्याण के लिए हवन यज्ञ किया व सम्पूर्ण आहुतियां डाली।कोविड 19 के चलते मन्दिर में संध्या चौंकी का आयोजन स्थगित किया गया है और सोशल साईट पर प्रतिदिन विश्व भर से जन कल्याण के लिए भजन गायक/गायिका हाजिरी लगा रहे है संध्या चौंकी का आयोजन प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में किया जा रहा है।मंगलवार के चलते प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार भक्तों ने अनुशासन में श्री बालाजी महाराज के दर्शन किये व जन कल्याण की अरदास की।मन्दिर के आचार्यों द्वारा श्री हनुमान चालीसा व आरती उपरांत मन्दिर के कपाट बंद किये गए।संध्या चौंकी में हिमाचल प्रदेश से प्रसिद्व भजन गायिका संजू राठौर,बिमला राठौर ने प्रभु चरणों में भजनों के माध्यम से हाजिरी लगाई।उन्होंने कहा कि ऐसे विरले इंसान ही होते है जो जन कल्याण के लिए विश्व शांति के लिए ऐसे पवित्र आयोजन करते है और प्रधान अशोक जैन की मेहनत ने यह सब प्रमाणित कर दिया है और आज पूरा विश्व सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर के साथ जुड़ चुका है और सेवादार ने इस आयोजन में निष्ठा भावना के साथ सेवा की है जोकि जारी है और सोशल साइट पर पूरे विश्व के भजन गायक/गायिका को एक लय में लाये है जोकि सराहनीय है।संध्या चौंकी के अवसर पर मन्दिर में अरविंद टिल्लू,संदीप धमीजा,मदनलाल मदान,दविंदर शर्मा,सूर्य कांत तिवारी,भाई लाल,रवि,नरिंदर नंदू आदि पवित्र दरबार में नतमस्तक हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com