Thursday, April 24

श्री प्रेम धाम ट्रस्ट ने 85 जरूरतमंद महिलाओं को वितरित किया राशन अन्न दान से भरता है भूखे का पेट – मुकेशानंद गिरी

लुधियाना.(संजय मिका)-श्री प्रेम धाम ट्रस्ट की तरफ से काकोवाल रोड स्थित श्री प्रेम धाम में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मुकेशानंद गिरी जी के सान्धिय में चल रहे सेवा को जारी रखते हुए आयोजित समारोह में 85 जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किए। समारोह में बतौर मुख्यतिथि पधारे यदु सिंगला ने श्री प्रेम धाम ट्रस्ट की तरफ से समाज सेवा के कार्यो की प्रंशसा करते हुए अपनी तरफ से हर तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर गोपाल दास, दीपक मनचंदा ,पंडित सोहन लाल, गौरव बंसल, ललित गोयल, विनोद गोयल ,प्रेम सिंगला,राजिंदर मिगलानी,अजय गुप्ता, बृजेश कश्यप, मनमोहन मित्तल,इंदरजीत सिंह,परवीन कुमार,राजिंदर पॉल,रूबी ठाकुर,राजीव शर्मा,महेश सिंगला, अमित शर्मा,समीर अब्रोल,आदि शामिल थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com