- श्री हिन्दू तख्त द्वारा शहीदी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
लुधियाना(संजय मिका ,विशाल) -पंजाब में आंतकवाद के काले दौर के दौरान अमन चैन की बहाली हेतु पूर्व मुख्यमंत्री शहीदेआजम स बेअंत सिंह जी ने अपनी शहादत दी व आज़ हम उनकी बदौलत खुले में सांस ले रहे है उपरोक्त शब्द श्री हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने बेअंत सिंह के शहीदी स्मारक चंड़ीगढ़ में श्रद्धांजलि देते हुए प्रगट किये उन्होंने कहा कि आज़ लुधियाना, जालन्धर , कपूरथला, पटियाला, मोहाली, अमृतसर व गुरदासपुर में तख्त द्वारा मरहूम मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया मेहता ने कहा कि आंतकवाद के खूनी दौर में प्रदेश में 32000 के करीब बेगुनाहों की शहादत हुई उस दौरान जब अकाली भाजपा नेता चुनाव लड़ने से पीछे हट रहे थे तब कांग्रेस पार्टी ने स बेअंत सिंह के नेतृत्व में 87 सीटें जीतकर बहुमत से सरकार बनाकर आंतकवाद का सफाया किया व प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाते हुए लोकराज स्थापित किया था उसी दौरान अलगावादी ताकतों ने 31 अगस्त 1995 को मुख्यमंत्री सहित 17 अन्य को बम विस्फोट में शहीद कर दिया गया उनकी शहादत की बदौलत आज़ पुनः पंजाब के उधोग पटरी पर आ सके है इसलिए आज़ हर पंजाब वासी उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता है मेहता ने सिख फार जस्टिस की बंद की कॉल को फेल करार देते हुए उसके खिलाफ डटकर आवाज़ बुलंद करने का एलान करते हुए कहा कि रेफडेम 2020 के फेल होने से गुरपवन्त पन्नू व उसकी टीम बौखला चुकी है इस लिए अब बंद जैसी काल देकर युवाओं को गुमराह करने की साज़िश कर रहे है इस अवसर पर तख्त के प्रदेश प्रधान राजेश लाली भास्कर , मनोज अरोड़ा, जगजीत लक्की, रोहित शर्मा भुट्टो , शिवम वर्मा , परमिंदर सिंह , संदीप पण्डित , अशोक तिवारी व अन्य भी उपस्थित थे ।