- विजय जिंदल सरोज जिंदल परिवार ने अपने निवास स्थान न्यु करतार नगर में कारवाई माँ की चोकी
लुधियाना (रिशव ,आयुष)-विजय जिंदल सरोज जिंदल परिवार ने अपने निवास स्थान न्यु करतार नगर में माँ की चोकी का आयोजन किया गया जिसमें संदीप जिंदल श्वेता विकास जिंदल मिनू विपिन गर्ग नितू गर्ग राजेश सोनू रजनी ने परिवार के साथ मिलकर माँ का पूजन किया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने माँ का गुणगान किया कुमार संजीव ने माँ के चरणों में अरदास की कि ये संसार मे
जो भयंकर बीमारी फ़ैली हुई है उससे जल्दी निजात मिले और माँ तेरे दर पर फिर से मेले लगे कुछ प्रमुख भजन!!! माँ की धुन में रहता हूं!!!और देवा हो देवा गणपति देवा!!!गा कर माँ की आरती की और भोग अर्पण किया और प्रसाद बाटा गया ।