- रिद्धि सिद्धि के मालिक है मेरे गणपति बप्पा : बिट्टू गुबंर
लुधियाना(संजय मिका ,विशाल) -श्री गणपति उत्सव कमेटी बी.आर.एस नगर में राजा के दरबार मे समाज सेवी बिट्टू गुबंर व विनोद बांसल ने गणपति बप्पा के चरणों मे नतस्मत हो भगवान गणेश जी का आशिर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गुबंर ने भगवान गणपति बप्पा की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि रिद्धि सिद्धि के मालिक है गणपति बप्पा जी।भगवान गणपति महाराज जी हिंदू धर्म मे सबसे श्रेष्ठ है। जब भगवान गणपति जी विराजमान होते है तब वह अपने साथ खुशियां लेकर आते है और जब विसर्जन के दौरान सभी बाधाओं को हरण कर ले जाते है।उन्होंने कहा किसी भी नए मंगल कार्य की शुरुआत भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना से ही कि जाती है। गणेश चतुर्थी हिंदुओं का बहुत ही पवित्र व महत्वपूर्ण त्यौहार है।भगवान गणपति जी की पूजा के बिना कोई भी मंगल कार्य आरंभ नही होता। विघ्न हरण करने वाले देवता के रूप में पूज्य गणेश जी सभी बाधाओं को दूर करने तथा मनोकामना को पूरा करने वाले देवता हैं। गुबंर ने कहा कि हर साल बड़े बड़े पंडाल सज़ा कर गणपति जी विराजमान किए जाते थे।लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते,राजा का दरबार सज़ा कर घर पर ही गणपति बप्पा जी को विराजमान कराया गया है।इसलिए इस बार ज्यादा भीड़ ना हो, इसलिए घर पर ही सुबह शाम मंगलकारी श्री गणेश चालीसा ,आरती व भजनों का गुणगान किया जाता है।तथा शाम को महाआरती के उपरांत 56 प्रकार को भोग भगवान गणपति जी महाराज को अर्पित कर भक्तों में बांटे जाते है।गुबंर ने बताया कि सोमवार को भगवान गणपति बप्पा जी को विसर्जन किया जाएगा। इस मौके पर राकेश बजाज,विजय बजाज ल,सुमित मित्तल,पूनम पासी,कृष्ण गोगना आदि उपस्थित रहे।
Attachments area