Thursday, April 24

भाजपा नेताओ ने पार्षद संधू के स्कूल में राशन को लेकर जो ड्रामा रचा वो सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश : बनू बहल

लुधियाना (संजय मिका )-भाजपा नेता परवीन बंसल और पुष्पीदर सिंगल ने पार्षद बलजिदर सिंह संधू के स्कूल मे राशन का जो ड्रामा रचा गया है वो सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की निशानी है क्योंकि हल्का उत्तरी की जनता उन्हें दो बार नकार चुकी है जनता उन्हें कभी मुह नहीं लगाएगी कांग्रेसी नेता विपन सूद बनू बहल और बनवारी लाल राजस्थानी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि महेश इन्द्र सिंह ग्रेवाल ने हल्का उत्तरी के विधायक श्री राकेश पांडे की गिरफ्तारी की मांग की है उसे हास्यापद बताया कि अकाली दल के एसे सियासी सलाहकारो की बजह से ही अकाली दल पंजाब में तीसरे नंबर की पार्टी बन कर रह गई है श्री राकेश पांडे जो 6 बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं उनके पिता जी शहीद जोगिंदर पाल पांडे जिन्होंने पंजाब की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी वो भी 3 बार विधायक और मंत्री रहे थे पांडे परिवार की ईमानदारी को सारा पंजाब जानता है इस लिए भाजपा नेताओ को ओछी राजनीति को छोड़ कर जनता की सेवा करनी चाहिए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com