Friday, March 21

चंडीगढ़ औऱ हरियाणा की तरह पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन बंद हो : बिट्टू गुबंर

  • हम सभी व्यपारी सोमवार,मंगलवार को बंद में सरकार को पूरा सहयोग देंगे

लुधियाना(संजय मिका ,विशाल) -स्थानीय घन्टा घर स्थित होलसेल मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष बिट्टू गुबंर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार चंडीगढ़ औऱ हरियाणा प्रशासन की औऱ से वीकेंड लॉकडाउन हटा दिया है,अब वहां शनिवार और रविवार की बजाए सोमवार व मंगलवार को दुकाने बंद रहेंगी। ठीक उसी प्रकार पंजाब सरकार भी पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन के आदेश हटा कर दुकानदारों व व्यपारियो को कामकाज़ करने के लिए राहत प्रदान करे। अगर चंडीगढ़ व हरियाणा में यह नियम लागू हो सकता है तो पंजाब में क्यों नही।गुबंर ने कहा कि अगर वहा की सरकार व्यपारियो की परेशानी समझ सकती है तो यहां की सरकार हमारी परेशानी क्यो नही सझती।पहले वीकेंड लॉकडाउन ओर अब ऑड ईवन में के चक्कर मे व्यपारी वर्ग पिस रहा है। दुसरी तरफ कारोबार बन्द होने के कारण भी सरकार द्वारा बिजली के बिलों ओर टैक्सों में कोई राहत नही दी गयी। वह पहले भी सरकार से बार बार अपील कर चुके है कि होलसेल मार्किट होने की वजह से शनिवार और रविवार ही उनका सभी का कामकाजी दिन होता है।छुट्टी के चलते इसी दिन बाहरी राज्यों से दुकानदार व व्यपारी यहां ख़रीददारी करने के लिए आते है।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीने से लॉकडाउन के चलते उनका कारोबार पहले भी मंदी की मार से झुलस रहा है।उपर से सरकार द्वारा शनिवार और रविवार के बंद के आदेश से जो थोड़ी बहुत उम्मीद थी, वह भी ख़त्म होती दिखाई दे रही है।ज्यादातर दुकानदारो की दुकानें किराए पर होने की वजह से उनके ख़र्चे भी पूरे नही हो पा रहे।इसलिए वह सरकार से अपील कर रहे है राज्य सरकार यहां पर भी वीकेंड लॉकडाउन को हटा कर शनिवार और रविवार को दुकानें खोलने की अनुमति जारी करे, जिसे उनका कामकाज़ पटरी पर आ सके, ओर वह अपनी रोज़ी रोटी कमा सके।इसके इलावा हम सब सोमवार, मंगलवार ,बुधवार को भी दुकानें बंद कर सरकार को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है। सभी दुकानदार और व्यपारी पहले भी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते आ रहे है और आगे भी करते रहेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com