- वार्म लाइन के एम.डी गुरचरण सिंह के नेतृत्व में उद्योगपतियों ने बताई मेयर को सम्सयाएं
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-नगर निगम मेयर बलकार सिंह संधू ने वार्ड-1 स्थित औद्योगिक क्षेत्र श्रमण एन्कलेव का निरिक्षण कर जल्दी ही सडक़ों,स्ट्रीट लाइटों सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भरोसा स्थानीय उद्योगपतियों को दिलाया। इस अवसर पर मेयर के साथ जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजीव राजा भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व विश्व प्रसिद्ध हौजरी वार्म लाइन पंहुचने पर मेयर संधू का प्रसिद्ध हौजरी निर्माता गुरुचरण सिंह विशाल कुमार,इंद्रा हौजरी के संजय जैन,बीके हौजरी के बलराज,गौडसन से अुनभव,सुशील जैन केसरिया,मार्क एक्सपोर्ट के मनजीत जी,निशू इडस्ट्री के अमन,पुरी टैक्सटाइल के सुमित,सांरश फैशन के राजीव,सत्यम गारमैटस के पंकज,जैसी फैशन के राघव गोयल, ब्लू मैन जैकट के सुनील कृति इंटरनैशनल के सुनील विज,स्वैन इंटरनैशनल के अनिल,लियोर जैक्ट के विजय जी,सुशील जैन,मुकेश जैन,संजीव लूंबा,दीप कुशल,दीपक ओसवाल,दिलप्रीत सिंह,गौरव कुमार,संजीव कुमार,मंदीप कुमार,रवि कुमार,नमों इडस्ट्री व एच एम कोटसन के प्रतिनिधियो व अन्य ने परम्परागत पंजाबी अंदाज में स्वागत किया। वार्म लाइन के मैनेजिंग डायरैक्टर गुरचरण सिंह ने मेयर संधू को बताया कि श्रमण एन्कलेव में स्थापित हौजरी इंडस्ट्री सहित अन्य युनिटों की तरफ से सरकार को करोड़ों रुपये का रैवेन्यू देने के बावजूद विकास के रुप में पिछड़े हुए हैं। क्षेत्र में सडक़ों की दुर्दशा व स्ट्रीट लाइटस की व्यव्स्था न होने के चलते बाहर से आने वाला व्यापारी इस क्षेत्र मे आने से गुरेज करता है। वहीं बरसाती मौसम में वाहन तो दूर लोगो का पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। मेयर बलकार सिंह संधू ने इंडस्ट्री को दरपेश मुश्किलों के समाधान का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्दी ही संबधित अधिकारियो को दिशा निर्देश देकर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।