Saturday, April 26

ऑड ईवन के असमंजस के चक्कर में दुकानदार व व्यपारी हो रहे परेशान : बिट्टू गुबंर

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण बढ़ते मामलों के मद्देनजर हर बार नए दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है।जिससे कारोबारियों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।सरकार के ऑड ईवन फैंसले के संदर्भ में घन्टा घर होलसेल मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष बिट्टू गुबंर ने कहा कि ऑड इवन के असमंजस के चक्कर मे दुकानदार औऱ व्यापारी वर्ग परेशान है। उन्हें कुछ समझ नही आ रहा कौन सी दुकान किस दिन खोल सकते है और कौन सी बन्द रखनी है।क्योंकि जिन दुकानदारो को मंगलवार के दिन खोलने की अनुमति होगी, उसके बाद वह शुक्रवार को ही दुकान खोल सकेंगे,औऱ शनिवार व रविवार पूर्ण तौर पर बन्द होने की वजह से वह दुकानदार हफ़्ते में सिर्फ़ दो दिन ही कामकाज़ कर पाएंगे।जिस वज़ह से दुकानदार ओर व्यपारी काफ़ी परेशान है।उन्होंने कहा कि इस असमंजस से अच्छा है सरकार एक दिन दाएं औऱ एक दिन बाएं तरफ़ की दुकानें खोलने की अनुमति दे,अगर फिर भी सरकार को लगता है कि कोरोना के केसों में कमी नही आ रही तो सरकार 15 दिनो के लिए पूर्ण तौर से लॉकडाउन लगा दे।गुबंर ने बताया कि कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण पिछले पाँच महीनो से सभी का कामकाज पहले ही मंदी की मार झेल रहा है।दूसरी तऱफ सरकार की औऱ से भारी भरकम बिजली के बिल व टैक्सों में कोई राहत नही दी गई।उपर से ऑड ईवन के फैंसले से जो थोड़ी बहुत उम्मीद बची थी, वह भी ख़त्म होती दिखाई दे रही है।उन्होंने कहा कि ऑड ईवन के मुताबिक दुकानदार हफ्ते में सिर्फ़ तीन ही कामकाज कर पायेगा, इसे तो उनके ख़र्चे भी पूरे नही होंगे।तथा ज्यादातर दुकाने किराए पर होने के कारण उनका किराया भी नही निकल पा रहा। ऐसे हालातो में उनको सड़कों पर रुलने के लिए मजबूर होना पड़ जायेगा।गुबंर ने कहा कि वह सरकार से बार बार अपील कर चुके है कि जो शनिवार औऱ रविवार को पूर्ण तौर पर बंद का आदेश है,वह सरकार वापिस ले,क्योंकि होलसेल मार्किटे ओर छुट्टी होने की वजह से इसी दिन सभी का कामकाजी दिन होता है और बाहरी राज्यों से व्यपारी भी इसी दिन खरीददारी करने के लिए आते है।इसलिये सरकार शनिवार और रविवार की बजाए ,सोमवार, मंगलवार या सप्ताह के अन्य किसी भी दिन चाहे तीन दिन के लिए बन्द करने का आदेश दे।हमे सब स्वीकार है।साथ उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार मार्किट बन्द करने की जो समय अवधि  शाम 6:30 बजे तक है, उसमे भी थोड़ी सी वृद्धि कर 8 बजे तक करनी चाहिए, क्योंकि गर्मी होने की वजह से लोग शाम 5 बजे के बाद ही खरीददारी करने के लिए निकलते है। इसलिए सरकार अपने आदेश में थोड़ा परिवर्तन करे ताकि,व्यपारी वर्ग को कामकाज़ करने के लिए थोड़ी राहत मिल सके।वह पहले भी सरकार द्वारा सभी गाइडलाइंस का पूरी सतर्कता से पालन करते आ रहे है।और आगे भी करते रहेंगे।इस लिए राज्य सरकार अपने दिशा निर्देशो में बदलाव करे,जिसे उनकी रोज़ी रोटी चल सके।
इस दौरान उनके साथ कमल शर्मा, टीनू सलारिया, विजय लायलपुर,राजू राधा स्वामी,पिंकी, लायलपुर आदि व्यपारी मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com