
- देश के अलग अलग कोनों से भजन गायक/गायिका ने लगाई हाजिरी
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान द्वारा प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में विश्व कल्याण हेतु सोशल साईट पर भजनों के माध्यम से प्रार्थना निरंतन जारी है और प्रतिदिन फेसबुक पर विश्व भर से भजन गायक/गायिका श्री बालाजी महाराज के चरणों में अपनी हाजिरी लगा रहे है और हजारों भक्त इससे जुड़ चुके है व संयुक्त रूप से प्रतिदिन श्री बालाजी महाराज का ध्यान करते हुए विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना कर रहे है तांकि पुनःविश्व के हालात सामान्य हो सके।इसके चलते देश के अलग अलग कौनों से भजन गायक/गायिका ने संध्या चौंकी में हाजिरी लगाई जिनमें मुख्य रूप से कुमार संजीव(लुधि: पंजाब),मुकेश व आकाश चंचल(लुधि: पंजाब),कपिल अग्रवाल(अंबाला,हरियाणा),तुषार(लुधि: पंजाब),निखिल मिश्रा व श्याम शर्मा(राजनांदगांव,छत्तीसगढ़)आदि प्रसिद्व भजन गायकों ने प्रभु चरणों में अपने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगाई।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि किसी भी प्रकार की विपत्ति स्थाई रूप से नही टिक सकती व संयुक्त रूप से की गई प्रार्थना अवश्य फल देती है व हर विपत्ति का समाधान अवश्य होता है और कोरोना वायरस का अंत भी जल्द होगा ऐसा हमारा विश्वास है उन्होंने कहा कि कोविड 19 के दौरान सामाजिक दूरी और अन्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अन्य बातों का पालन करते हुए हम सुरक्षित रह सकते है इसीलिए प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन अवश्य कर अपने परिवार और समाज को सुरक्षित बनाये।इस अवसर पर सेवादार अनुज मदान ने भक्तों से प्रतिदिन फेसबुक पर मन्दिर के पेज और उनकी आई डी पर संध्या चौंकी के साथ जुड़ कर श्री बालाजी महाराज के चरणों में प्रार्थना करने की अपील की और कहा कि प्रधान अशोक जैन की दिशानिर्देशानुसार संध्या चौंकी में तनदेही के साथ अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।