
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-लुधियाना के सराभा नगर के बेलफ्रांस बेर्क्स ने हर साल की तरह इस बार पांचवे साल गणेश चतुर्थी की शुरुआत में चाॅकलेट का गणेशा तैयार किया है। चाॅकलेट गणेशा को तैयार करने में चालीस किलो बैल्जियम चाॅकलेट्स का इस्तेमाल किया गया है।चालीस किलो चाॅकलेट्स और तीन फीट लंबे तैयार किए गए गणेशा जी।बेलफ्रांस बेर्क्स के प्रमुख सतिंदर सिंह और हरजिंदर कुकरेजा ने कहा कि मंगलवार को चाॅकलेट गणेशा का दूध में विसर्जन किया जाएगा और विसर्जन के दौरान जो चाॅकलेट मिल्क बनेगा, उसे गरीब बच्चों में बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते इस बार छोटे चाॅकलेट गणेशा भी तैयार किए जा रहे हैं ताकि लोग घर में ही आसानी से दूध में उनका विसर्जन कर सके।