- दुकानदारों को पुलिस प्रशासन के साथ करना होगा सहयोग :चौकी इंचार्ज वलोर सिंह
लुधियाना (संजय मिका )- लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर श्री वरिदर शर्मा ने जो ओड ओर इवन के साथ जो दिशा निर्देश जारी किए थे कि एक दिन ओड की ओर दूसरे दिन इवन की दुकाने खुलेंगी श्री शर्मा ने बताया कि यदि किसी दुकानदार को कोई जानकारी लेनी हो तो वो अपने नजदीकी एस एच ओ या एस डी एम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस कड़ी के तहत थाना डिविजन 3 के अंतर्गत आती धर्मपूरा चोकी के इंचार्ज स वलोर सिंह ने सिविल डिफेंस के वलनिटर और पुलिस मुलाजिमों के साथ दुकानों पर नंबर लगाने का काम शुरू करवाया इंचार्ज के साथ मुख्य मुन्शी बिनदर सिंह,ए एस ई निर्मल सिंह, ए एस ई वरिदर सिंह, आदि उपस्थित थे ।