Friday, April 18

ठेके खुले औऱ व्यापार बंद, सरकार मस्त औऱ इस दोहरी नीति से व्यपारी वर्ग त्रस्त : बिट्टू गुबंर

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की औऱ से वीरवार को नए दिशा निर्देश जारी किए है।जिसके तहत सरकार द्वारा अब शनिवार और रविवार को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है।सरकार के इस फैंसले से पंजाब की उद्योगिक नगरी लुधियाना के व्यपारी वर्ग में बहुत रोष है। घन्टा घर स्थित होलसेल मार्किट के अध्यक्ष बिट्टू गुबंर ने बताया कि कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के कारण पिछले पांच  महीनों से हमारा व्यपार पहले से ही मंदी की मार झेल रहा है।वहीं दूसरी तरफ़ सरकार द्वारा फिर शनिवार औऱ रविवार को बंद करने के आदेश जारी कर दिए है।गुबंर ने कहा कि होलसेल मार्किटे होने की वजह से ही शनिवार औऱ रविवार को ही उनके कामकाज का प्रमुख दिन होता है।क्योंकि इन्हीं दो दिनों में बाहरी राज्यों से व्यापारी ओर दुकानदार यहाँ ख़रीददारी करने आते है।इससे पहले भी वह सरकार से बार बार आग्रह कर चुके है कि शनिवार औऱ रविवार की बजाए,सोमवार मंगलवार या सप्ताह के किसी भी बंद करें,ताकि सभी की रोज़ी रोटी चल सके।वह सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करते आ रहे है।औऱ आगे भी पूरी सतर्कता से पालन करते रहेंगे।लेकिन सरकार द्वारा एक फ़िर से दुबारा शनिवार औऱ रविवार को बंद के निर्देश से व्यपारी वर्ग सड़कों पर रुलने को मजबूर हो जाएगा। उपर से सरकार द्वारा बिजली के बिल औऱ टैक्स मांगें जा रहे है।गुबंर ने कहा कि ठेके खुले है औऱ व्यापार बंद, सरकार मस्त है औऱ सरकार की इस दोहरी नीति से सभी व्यपारी वर्ग त्रस्त है।क्योंकि अगर ठेके खुले हो सकते हैं तो व्यापार क्यो नही है।क्या कोरोना ठेके पर दस्तक देने से परहेज़ करता है।सरकार के इस फैंसले से व्यापारी वर्ग भीख मांगने को मजबूर हो जाएगा, इसे अच्छा है सरकार पूर्ण रूप से ही लॉकडाउन लगा दे।इस मौके पर बिट्टू गुबंर के इलावा विजय लायलपुर, टीनू सलारिया, गुरमीत सिंह,राघव लायलपुर, पिंकी लायलपुरी आदि व्यपारी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com