Friday, March 21

गणेश चतुर्थी पर लुधियाना में बनाए गए इको फ्रेंडली चॉकलेट गणेश जी

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-गणेश चतुर्थी का त्यौहार अब महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि इस बार गणेश चतुर्थी के त्यौहार पर कोरोना संक्रमण की छाया भी देखने को मिल रही है। गणेश वित्सर्जन पर नदियों पर लगने वाली भीड़ के चलते सरकार चिंतित है। ऐसे में ईको फ्रेंडली चॉकलेट के गणेश जी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।लुधियाना में बीआरएस नगर स्थित जस्ट बेक की ओर से हर साल की तरह इको फ्रेंडली चॉकलेट गणेश जी बनाए गए हैं। माणिक बजाज ने बताया कि कोरोना के चलते इस साल उन्होंने छोटे गणेश जी की चॉकलेट प्रतिमा बनाई है। यह बेल्जियम चाकलेट का बना है और वजन करीब तीन किलो है व 3 हजार से लेकर 7 हजार रुपये तक इसकी कीमत है। यह पूरी तरह इको फ्रेंडली है और इसे नदी में वित्सर्जन करने की जरूरत नहीं है, बल्कि गर्म दूध में वितसर्जित करके उसे प्रसाद के रूप में लिया जा सकता है। जिसे लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
वहीं पर, ग्राहक मनजिंदर कौर ने बताया कि मौजूदा हालातों में यह इको फ्रेंडली गणेश जी काफी अहम है। जिसे देखकर वह बहुत आकर्षित हुई हैं। खासकर जब कोरोना के कारण हर कोई चिंतित है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com