- गुरु नानक मोदीखाने का कोई विरोध नही,पर समाज सेवा की आड़ में हिंदू धर्म का अपमान सहन नही-राजीव टंडन
- शीघ्र गिरफ्तारी नही हुई तो शिव सेना पंजाब धर्म रक्षा के लिए सडक़ो पर उतरने को होगी मजबूर
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-करोड़ो हिंदुओं की आस्था के केंद्र बिंदू श्री रामायण व मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम के खिलाफ अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल के मामले में आरोपित कथित समाज सेवी बलजिन्द्र सिंह जिंदु की गिरफ्तारी के लिए शिव सेना पंजाब का एक प्रतिनिधिमंडल महंत दिनेश पूरी व राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन की अगुवाई में आज पुलिस कमीशनर लुधियाला राकेश अग्रवाल व डीसीपी आश्वनी कपूर से मिला। प्रतिनिधिमंडल जिसमें टकसाली नेता सन्दीप थापर,अजय मिश्रा,पंजाब चेयरमैन प्रिंस शर्मा ,महासचिव रितेश मनचंदा,रोहित जोशी,मोती भनोट,जिला प्रधान अरविंद वालिया,जतिंदर सोनू, युथ पंजाब चेयरमैन भानू प्रताप व जिला युथ प्रधान विनय भारती शामिल थे।सीपी साहिब को कहा कि अगर जिंदु की गिरफ्तारी शीघ्र न हुई तो धर्म रक्षा के लिए शिव सेना पंजाब के पदाधिकारी सडक़ो पर उतरने को मजबूर होंगे।राजीव टंडन ने सीपी के ध्यान में लाया कि श्री गुरु नानक मोदीखाने से उनको कोई विरोध नही है। लेकिन इसमें हुए गोलमाल को लेकर जिंदु के साथियों ने ही जो उस पर आरोप लगाए है,उसकी सफाई देते समय अपनी तुलना भगवान श्री राम के साथ करने तथा उनके बारे में व माता सीता के बारे में अमर्यादित भाषा के उपयोग को कभी सहन नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा की आड़ में हम हमारे धर्म का अपमान सहन नही कर सकते। रितेश राजा की शिकायत पर थाना नंबर 8 में जिंदु के खिलाफ भदस की धारा 295 व आईटी एक्ट अधीन मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में जिंदु की शीघ्र गिरफ्तारी कर हिंदू समाज के जख्मों पर मरहम लगाई जाए तांकि पुन: कोई जिंदु किसी भी धर्म का अपमान करने की सोच भी न सके। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग दो धर्मो में पाड़ डाल कर अपना उल्लु सीधा करने में लगे रहते है। कुछ दिन पहले इसने खालिस्तान के समर्थन में भी ब्यान दिया था। टंडन ने कहा कि ऐसे लोगो कभी भी पंजाब के अमन व शांति के लिए खतरा बन सकते है,जिसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर लुधियाना पुलिस जिंदु की गिरफ्तारी शीघ्र नही करती तो शिव सेना पंजाब के कार्यकर्ता पंजाब भर में सडक़ो पर उतरेंगे। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।