Thursday, April 17

श्री सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मन्दिर में 57 वां ऋषि पंचमी निर्वाण दिवस इस बार 23 अगस्त रविवार को सादगी के साथ मनाया जाएगा

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-श्री सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मन्दिर सिविल लाइन लुधियाना में  57वां ऋषि पंचमी उत्सव इस बार 23 अगस्त 2020 दिन रविवार को सादगी के साथ प. राज कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में मनाया जा रहा है ।प. शर्मा जी ने कहा कि इस दिन श्री दण्डी स्वामी जी महाराज जी ने सन 1963 को साकार रूप से निराकार रूप लिया था जो हमारे लिए सूक्षम से विराट होकर सब को खुले दर्शन देकर सब को सदा निहाल कर रहे हैं । ये पर्व श्री दण्डी स्वामी जी का निर्वाण दिवस भी है।यह पर्व केवल लुधियाना में ही मनाया जाता है ।इस पर्व पर श्री यज्ञशाला में शास्रोक्त मन्त्रो द्वारा चार दिन विधिवत पूजन होता है,जिसमें मुख्य यजमान श्री लल्ल पूजा करवाते हैं। समय सुबह  8 बजे से दोपहर  1 बजे तक पूजन होता है ।ऋषि पंचमी वाले दिन श्री शिव परिवार का पूजन, श्री लक्ष्मी नारायण जी का पूजन होता है तदपुरान्त कल्प वृक्ष का  पूजन होता है फिर श्री दण्डी स्वामी जी महाराज जी के श्री समाधि स्थल पर श्री महाराज जी का पूजन एवं अभिषेक होता है ,श्री महाराज जी को श्रद्धा से भोग लगवाया जाता है उसके बाद आरती होती है ।   अबकी बार कोरोना वायरस की वजह से एवं सरकार प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार ही श्री सिद्धपीठ ट्रस्ट की और से सभी भगतजनों को मुख पर मास्क और दो गज़ की दूरी रखने के लिए कहा गया है और सभी सेवादार भी मिल कर इस बात का घ्यान रखेगें । श्री सिद्धपीठ में सभी आने वालों  को जो श्री महाराज जी का  प्रशाद होगा वो दर्शन करके जाने वालों को दे कर विदा किया जाएगा।  पिछले 56 साल से श्री महाराज जी का ये पर्व बड़ी धूमधाम से मनाते आ रहे हैं ।ऋषि पंचमी पर इस बार सभी को जाते जाते प्रशाद पैक कर के दिया जाएगा ,किसी को इधर उधर बैठने की इज़ाज़त नही होगी सभी नियमों एवं आदेशों के अनुसार बड़ी सादगी से यह पर्व मनाया जाएगा । सभी भक्तजनों पर स्वामी जी की कृपा सदा बरसती रहे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com