- भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर मन्न हुआ अति प्रसन्न : बिट्टू गुबंर
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-शिव वैल्फेयर सोसायटी द्वारा दोराहा के गाँव पायल, स्थित प्राचीन महादेव मंदिर में पंडित मनोज पांडे के नेत्रत्व में पूरे विधि विधान से भगवान भोलेनाथ का पूजन किया गया। पंडित मनोज पांडे ने मन्दिर के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि यह हज़ारो वर्ष पुराना पवित्र स्थान है यहां पर अनेकों साधुओं ने महान तप किए।साथ ही इस पवित्र स्थान पर 9 साधुओं ने तपस्या करने के पश्चात भिन्न भिन्न समय मे जीवित समाधियां ली तथा यहाँ के पवित्र सरोवर की ढाई सीढ़ियों का निर्माण पांडवों ने अपने बनवास के दौरान किया था। उन्होंने बताया कि यह विश्व का पहला मंदिर है जहां खंडित शिवलिंग की पूजा की जाती है,उन्होंने कहा कि खुदाई के दौरान हथौड़ा लगने से शिवलिंग खंडित हो गया था,तब इसमें से खून निकलने लगा था, तब वहां के लोगों ने भगवान भोलेनाथ से क्षमा याचना करते हुए, एक विशाल व भव्य मंदिर का निर्माण करवाया।इस दौरान गुबंर ने बताया कि यहां सदियों पुराना एक बट का पेड़ भी है जिसे अनेक साधुओ का स्पर्श प्राप्त है।मन्दिर की 350 गयुओ की गौशाला भी हौ ओर हर साल मन्दिर की ओर 700 के करीब लोगों आंखों के मुफ्त ऑपरेशन भी करवाए जाते है।पूजन के उपरांत अध्यक्ष बिट्टू गुबंर ने कहा कि भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने से मन्न अति प्रसन्न हुआ।और उन्होंने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते हुए कहा कि कोरोना काल के कारण पूरे विश्व भर में लोगों को बहुत मुसीबतों ओर दुःखों का सामना करना पड़ रहा है, और लाखों लोग अपनो को खो भी चुके है,महादेव जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाओ जिसे लोग पहले की तरह अपना जीवन व्यतीत कर सके।इस अवसर पर गुबंर के साथ, कमल शर्मा,रोहित गुबंर, ईशान गुबंर, राम चन्द्र बंगाली,राजू गुबंर आदि उपस्थित रहे।