Saturday, April 26

राजीव गांधी ने पंचायती राज लागू कर पंहुचाया जमीनी स्तर पर लोकतंत्र का लाभ : योगेश हांडा

  • पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस पर यूथ कांग्रेस ने 6 विधानसभाओं में बांटे पौधे

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-जिला यूथ कांग्रेस लुधियाना (शहरी) ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के जन्म दिवस पर लुधियाना शहरी की 6 विधानसभाओं में अल्ग-अल्ग तौर पर स्थानीय लोगो को पौधे वितरित किए। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लुधियाना (शहरी) योगेश हांडा के नेतृत्व में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पंजाब यूथ कांग्रेस के को-इंचार्ज और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मुकेश कुमार, पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव अमित बावा,पार्षद सन्नी भल्ला और पार्षद पूनम मल्हौत्रा विशेष तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मुकेश कुमार स्व.गांधी को नमन करते हुए कहा कि स्व.राजीव गांधी ने ‘पावर टू द पीपल’ आइडिया को जमीनी स्तर पर लागू कर देश में लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने के लिए पंचायती राज को संवैधानिक दर्जा दिलाने के प्रयत्नों के अंर्तगत पंचायती राज व्यवस्था का पूरा प्रस्ताव तैयार करवा कर पंचायतों को खुद विकास के अधिकार देने का प्रयास शुरु किया। योगेश हांडा ने राजीव गांधी प्रधानमंत्री कार्यकाल में 21 वर्ष की बजाए 18 वर्ष के युवाओ को मिले वोट के अधिकार का जिक्र करते हुए कहा कि स्व.गांधी की बदौलत युवा वर्ग को राजनिति में भागीदारी में बढ़ौतरी हुई। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष शाह,जिला यूथ कांग्रेस महासचिव चेतन थापर,तजिन्द्र चहल, आकाश तिवारी, मानिक मल्हौत्रा, विधानसभा उतरी के अध्यक्ष कमल सिक्का, आत्म नगर के अध्यक्ष मनराज ठुकराल, दक्षिणी के अध्यक्ष गुरप्रीत बैंस, पश्चिमी के अध्यक्ष चैरी आहलूवालिया,पूर्वी के उपाध्यक्ष लखविन्द्र चौधरी,साहिल शर्मा,मुकेश वर्मा,पंकज भारती,अवि मल्हौत्रा,प्रभ संघा,नितिन टंजन,प्रिंस परुथी,विनय बुद्धिराजा,विक्रम कुमार,शिवम,रमेश,योगेश जैन,पंकज छाबड़ा,सिम्मू राणा, इंद्रजीत आहलूवालिया,जसमीत धीमान,सहज मकक्ड़, गौतम कुमार,अंश वैद्य,गगनदीप मेहता,आदित्यपाल सिंह,अमनदीप वालिया,जोत ग्रेवाल,गुरजीत सराभा,राजू संघू,गुरजीत सोहल सहित अन्य भी उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com