Friday, March 21

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा के लिए पार्क का हुआ उद्धधाटन भारत को डिजिटल इंडिया बनाना श्रीं राजीव गांधी की देन थी : अश्विनी शर्मा

लुधियाना (संजय मिका) – पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस पर वार्ड नं 84 बूढे दरिया के पास पार्क बनाने का शुंभआरंभ किया गया जिसका उद्घाटन श्री अश्विनी शर्मा प्रधान जिला कांग्रेस कमेटी लीना टपारिया प्रधान जिला महिला कांग्रेस कमेटी और राजीव गूगलानी जिला महासचिव ने अपनी टीम के साथ मिलकर किया याद रहे इस पार्क के रख रखाव के लिए श्री गूगलानी को बहुत जदो जहद करनी पड़ी अखिरकार मंत्री भारत भूषण आशु जी, लुधियाना मेयर वलकार सिधु के प्रयास से इसका टेंडर पड़ा जिला प्रधान अश्विनी शर्मा जी ने सभी को वधाई देते हुए कहा कि आज हम स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 76 वे जन्म दिवस उनकी प्रतिमा के लिए पार्क का निर्माण करा कर मना रहे हैं जिसकी लागत लगभग 604000 आएगी भारत को डिजिटल इंडिया बनाने में श्री राजीव गांधी की देन थी महिला प्रधान लीना टपारिया और राजीव गुगलानी ने सभी को बधाई दी इस अवसर पर पंजाब कांग्रेस सेवादल के प्रधान निर्मल केडा पार्षद सनी भला , पार्षद विपन विनायक सीता राम शंकर, राकेश शरीफ, मनीश कालिया , मनीष शाह , मनीशा
कपूर ,सुरेश मल्होत्रा, अनिल शर्मा एंटी टेरिसट से,लकी जी, बिट्टू जी आदि उपस्थित हुए

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com