Friday, March 21

पंजाब सरकार के सहयोग से वार्ड न 65 में संगीत परिवारो को भेट की गई राशन सामग्री

लुधियाना (रिशव,आयुष) -पंजाब सरकार के सहयोग से केबिनेट मंत्री श्री भारत भूषण आशु जी के मार्फत और वार्ड न 65 की पार्षद पूनम मल्होत्रा ने हरपाल नगर भाई जी की कुटिया मे समाज सेवक के के सूरी की अध्यक्षता में 81 संगीत परिवारो को राशन सामग्री भेट की गई धार्मिक गायक कुमार संजीव ने सरकार के आगे प्रार्थना की कि सभी कलाकारों को जागरण और माँ की चोकी सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए इजाजत दी जाए जय माँ सरस्वती वेल्फेयर सोसाइटी ने सबका धन्यवाद किया महंत सुनील रावत, भाई मुकेश चंद्र सूरी मोहिंदर जोशी दविंदर सिंह
नवकार सेवा समिति के अध्यक्ष विनय जैन नरेश जैन दुगड ने सबका स्वागत किया ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com