Friday, March 21

जय माँ सरस्वती वेल्फेयर सोसाइटी ने लुधियाना के सभी कलाकारों को साथ लेकर अलग अलग जगह पर सरकार के खिलाफ किया गया रोष प्रदर्शन

  • मामला धार्मिक कार्यक्रम का नहीं होने दिया जा रहा आयोजन
  • अगर बस में 40-50 लोग बेठ सकते हैं तो जागरण और चोकी में क्यों नहीं

लुधियाना (संजय मिका)- जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी लुधियाना के सभी कलाकारों द्वारा महानगर के विभिन्न इलाकों हंबड़ां रोड,बड़ी हैबोवाल,किचलु नगर,भूरी वाला गुरुद्वारा,मेन रोड पर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया,जिसमें धार्मिक कलाकारों ने सरकार से ये मांग रखी कि अगर बस में 40-50 लोग बैठ सकते हैं, सड़कों पर, बाज़ारों में अगर लोग निकल सकते हैं तो रात्रि जागरण, कीर्तन, चौंकी आदी क्यों नहीं हो सकते,सब लोग अपने अपने काम पर वापिस जा चुके हैं,क्या सरकार को हम लोग नज़र नहीं आ रहे या सरकार हमें देखना नहीं चाहती, कुमार संजीव ने कहा अब रात्रि कर्फ्यू फिर से लगा दिया गया है मतलब दिन में लोग बाज़ारों में निकलें तो कोरोना नहीं होगा रात को जबकि सारा बाजार बंद होता है अगर कोई बाहर निकलेगा तो कोरोना हो जायेगा, शिव भारद्वाज ने कहा कि शराब के ठेके 10 बजे तक और करयाना की दुकान 8 बजे तक ये कैसी नीति है,दविंदर भारद्वाज ने कहा एक गायक कलाकार के साथ कम से कम बीस परिवारों का पालन पोषण होता है,काम ना होने की वजह से संगीत परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ज़्यादा नाज़ुक हो चुकी है महंत सुनील रावत ने कहा अभी तक तो कलाकार शांतिमय तरीके से अपनी बात रख रहें हैं अगर सरकार ने कलाकारों की और ध्यान नहीं दिया तो मजबूरन हमें उग्र प्रदर्शन करना पड़ेगा,इसलिए सरकार से ये प्रार्थना है कि कुछ गाइड लाइन के साथ धार्मिक कलाकारों को प्रोग्राम करने की अनुमति दी जाये,इस अवसर पर भाई मुकेश,पवन बॉबी,रवि शर्मा, शंकर,महिंदर जोशी,राजु मान,रोहित मेहरा,मोनू शाह,कुमार अभी, शिवम् आदि मौजूद रहे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com