- सीपी लुधियाना को मेल शिकायत भेज कर तत्काल प्रतिबंधित करने की मांग
- यदि किसी ने मास्क बेचा या पहना तो शिव सेना पंजाब करेगी सीधे कार्यवाही-रितेश राजा
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)- ज्यों ज्यों आजादी का गौरवमयी पावन पर्व पास आ रहा है तथा कुछ सोशल साईटस व लोग अपनी दुकानदारी चलाने के लिए देश की आन बान तथा शान के प्रतीक तिरंगे के फेस मास्क बना कर बाजार में उतारने की तैयारी में है,लुधियाना में ऐसे मास्क सरेआम बेचे जा रहे है। जिसको लेकर शिव सेना पंजाब आक्रोशित होकर कहा कि शिव सेना पंजाब राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किसी कीमत पर नही होने देगी।शिव सेना पंजाब के प्रदेश महासचिव रितेश राजा कहा कि दुनिया में कोरोना जैसी महांमारी फैली है तथा सरकार ने इसके बचाव के लिए फेस मास्क पहनने के दिशा निर्देश दे रखे है। पर कुछ कंपनीया निजी फायदे के लिए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे जैसे मास्क बनाने में लगी है तथ एमाजोन जैसी कुछ बड़ी साईटस पर इसकी बिक्री की जा रही है। लुधियाना में कई स्थानों पर ऐसे मास्क बेचे जा रहे है। उन्होंने कहा कि मास्क जैसे पहनने के बाद खराब हो जाता है इसको फैंका जाता है यां जला दिया जाता है। यदि यहीं मास्क राष्ट्र ध्वज के हुए तो इसकी कमोवेश यहीं हालत होगी जो देश के राष्ट्रीय चिन्ह का अपमान है। सेना नेता रितेश राजा ने लुधियाना पुलिस कमीशनर को मेल पर शिकायत भेज कर उनसे मांग की कि इसकी बिक्री तुरंत प्रभाव से प्रतिबंधित की जाए। सारा मामला पंजाब सरकार के ध्यान में लाया जाए तांकि प्रदेश स्तर पर इसकी बिक्री तथा उत्पादन को रोका जाए तांकि किसी भी कीमत पर हमारे देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न हो। उन्होंने प्रशासन से मांग की इस संबंधी बिक्री करने वाले तथा पहनने वाले पर राष्ट्र द्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। शिव सेना पंजाब ने लोगो से अपील की कि कोई भी ऐसा मास्क न बेचे तथा पहने तांकि देश की शान के साथ किसी तरह से खिलवाड़ न हो। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी देते कहा कि यदि इसके बावजूद भी प्रशासन कोई कार्यवाही नही करता व मास्कों को बिक्री जारी रहती है तो शिव सेना सीधे कड़ी कार्यवाही को मजबूर होगा। सेना इसकी बिक्री करने वाले तथा पहनने वालों के खिलाफ एक्शन ले सकती है,पर ध्वज का अपमान किसी भी तरह से सहन नही होगा। इस मौके पर मीटिंग में विपुल आहूजा , इशांत शर्मा मौजूद थे।