- शहीद सुखदेव थापर ब्रिगेड एंटी टैरिरस्ट फ्रंट ने किया जनरल वैद्य की शहादत को सलाम
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)- शहीद सुखदेव थापर ब्रिगेड एंटी टैरिरस्ट फ्रंट ने बल्यू स्टार आप्रेशन के नायक शहीद अरुण श्रीधर वैद्य के शहीदी दिवस पर उन्हें शत-शत प्रणाम किया। वर्णनीय है कि आज ही के दिन वर्ष 1986 में खालिस्तान सर्मथक आंतकियो ने देश की एकता व अंखडता के रक्षक भारत माता के इस सपूत को महाराष्ट्र के पूना में शहीद कर दिया था। शहीद सुखदेव थापर ब्रिगेड एंटी टैरिरस्ट फ्रंट के अध्यक्ष अशोक थापर ने स्थानीय नौघरा स्थित अपने निवास पर सादगी के साथ शहीद अरुण श्रीधर वैद्य की शहादत को सलाम करते हुए कहा कि जनरल वैद्य के कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना ने वर्ष 1984 में हुए बल्यू स्टार आप्रेशन के माध्यम से भारत की एकता व अंखडता को तार-तार करने वालों का सफाया कर सच्चे भारतीय की भूमिका निभाई। युद्धभूमि में अरुण श्रीधर वैद्य के हाथों से मात खाने से बौखलाए आंतकियो ने वर्ष 1986 के अगस्त माह की 10 तारीख को उन्हें पूणे में घात लगा कर भारत माता के इस महान निहत्थे सपूत को शहीद कर दिया। भारत के 125 करोड़ से ज्यादा लोग उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखेंगे। इस अवसर पर बिट्टा राजसन,सोनू शर्मा,हरीश ग्रोवर,आशू थापर,विपन थापर,राकेश ग्रोवर और त्रिभुवन थापर सहित अन्य भी उपस्थित रहे।