Friday, April 18

पंजाब सरकार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन नयी गाइडलाइन जारी कर रात्रि 12 बजे तक मंदिरो को खोलने की दे इजाजत -सुनील मेहरा

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल) -श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे भारत वर्ष में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ।लेकिन इस बार करोना महामारी के कारण इस पर्व को मनाने के लिए भक्त आपने आप को दुविधा में महसूस कर रहे है क्यों कि सरकारी आदेशों के अनुसार 8 बजे तक मंदिर के कपाट खुले रह सकते है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह ने लुधियाना में आज से रात्रि 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया है | जबकि इस दिन मंदिरो में भगवान श्री कृष्ण को झूले में विराजमान करवाकर रात्रि 12  बजे उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है । उक्त शब्द हिंदू परिषद के महिन्द्र अग्रवाल,सुनील मेहरा,पवन लहर,शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के चेयरमैन चरणजीत भार्गव,श्री शिव शक्ति मंदिर सिंडिकेट बिल्डिंग से हरीश सग्गड़,पंजाब मंदिर कमेटी से संजय गुप्ता,शिव शक्ति मंदिर वृन्दावन रोड से विद्या सागर पप्पू पंडित,श्री पंचमुखी बाला मंदिर से हरिंद्र गौतम ने प्रैस कॉन्फ्रेंस के तहत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे । इस अवसर पर सुनील मेहरा ने कहा कि जन्माष्टमी  हिन्दुओ का प्रमुख पर्व है ! जिस तरह प्र्त्येक धर्म में अपने  पर्वो की एक अलग महत्ता होती है ,उसी तरह श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी हिन्दुओं के लिए ख़ास है । इस दिन नवजन्मे व् छोटे बच्चो को भगवान श्री कृष्ण के  रूप में पूजा जाता है । यह पर्व हमे भगवान श्री कृष्ण के  बाल रूप में दी गयी शिक्षाओं के ज्ञान से प्रेरित करता है । श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे भारत वर्ष में हर्षोउल्लास से मनाया जाता है । उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीमकोर्ट ने भी ई दर्शन कोई देव दर्शन नहीं पर टिपण्णी करते हुए स्पष्ट संकेत दिए है कि  ई दर्शन से भगवान के दर्शन नहीं होते ! इस लिए महत्पूर्ण दिनों में इसे खोलना चाहिए । उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील करते हुए कहा क़ि इस बार  जन्माष्टमी का  पर्व  12 अगस्त को है । इस लिए सरकार को इस दिन के लिए नई गाइड लाइन जारी कर रात्रि 12 बजे तक मंदिर खोलने की इजाजत देनी चाहिए ताकि सभी इस पर्व को धूमधाम से मना सके । क्योकि रात्रि 12 बजे के बाद विद्वान ब्राह्मणो द्वारा  मंत्रोचारण के साथ  भगवान का अभिषेक किया जाता है । अगर पंजाब सरकार जन्माष्टमी के दिन मंदिरों को खोलने की इजाजत नहीं देती है तो इससे हिन्दुओं की भावनाओं को काफी ठेस पहुँचेगी इसलिए कैप्टन अमरिंद्र सिंह हिन्दुओं की भावनाओं को देखते हुए जन्माष्टमी को रात्रि 12 बजे तक मंदिरों को खोलने की इजाजत दे ताकि सभी लोग भगवान कृष्ण से इस करोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना कर सके । उन्होंने कहा कि सरकारी आदेशों के अनुसार मास्क ,सैनिटाइज़र ,व् सामाजिक दूरी की पालना का  विशेष ध्यान रखा जायेगा ष

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com