- श्री आनंदपुर साहिब हलके के गांवों की सूरत बदली जा रही है: स्पीकर राणा केपी सिंह
श्री आनंदपुर साहिब, (ब्यूरो )- हलके के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विकास कार्यों के लिए लगातार ग्रांटें जारी की जा रही हैं और मुकम्मल हुए विकास कार्य लोकार्पण किए जा रहे हैं। इससे गांवों की सूरत बदली जा रही है। इन विचारों का प्रगटावा पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने आज श्री आनंदपुर साहिब हलके के अलग-अलग 10 गांवों में एक करोड रुपए की लागत से तैयार हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करने पर किया। इन गांवों में उद्घाटन के अवसर पर उनके साथ श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी भी विशेष तौर पर मौजूद थे। दोनों नेताओं ने आज इन गावों में जाकर ये विकास कार्य लोकार्पण किए। स्पीकर राणा केपी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि गांवों में होने वाले विकास कार्य केवल गांव के बुनियादी ढांचे को जहां मजबूत करते हैं। वहीं पर इन गांवों में सीधे यह असीधे तौर पर रोजगार के अवसर भी प्रदान करते हैं। इससे जहां ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होता है। वहीं पर गांवों की आर्थिकता को भी प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब हलके के गांवों की सूरत बदली जा रही है। सांसद मनीष तिवारी ने इन विकास कार्यों के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि गांवों को हर जरूरी बुनियादी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव में रह रहे लोग अब शहरों की तरह सभी बुनियादी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी इस क्षेत्र में विकास के लिए करोड़ों रुपए के फंड जारी किए गए हैं और आगे भी इन गांवों को सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं देने के लिए फंडों की कमी नहीं होगी। आज स्पीकर राणा केपी सिंह और सांसद मनीष तिवारी ने करीब एक करोड़ रुपए की लागत से गांव मिढवां अप्पर, मिढवां लोअर, बढल लोअर, कोटला, गज्जपुर, शाहपुर बेला, लोधीपुर, लोधीपुर बास झूँगीयां, लोधीपुर बास बरोटू, चक्क आदि में तैयार विकास कार्यों के उद्घाटन किए। इस दौरान पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन रमेश चंद्र दसगुराई, जिला परिषद की चेयरपर्सन कृष्णा देवी, ब्लॉक समिति के चेयरमैन चौधरी राकेश मेलमा, मार्केट कमेटी श्री आनंदपुर साहिब के चेयरमैन हरबंस लाल महेदिली, डायरेक्टर पीआरटीसी कमलदेव जोशी, बलवीर सिंह भीरी, अमरपाल बैंस, नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष हरजीत सिंह जीता, प्रेम सिंह बासोवाल, चौधरी पहुलाल, संजीवन राणा, सरवन सिंह लोधीपुर, कमलजीत कौर और अन्य गणमान्य मौजूद थे।