
- अपनी जान जोखिम में डालकर की जरुरतमंदो की सेवा
लुधियाना (संजय मिका )- हल्का पूर्वी के विधायक श्री संजय तलवाड जिन्होने लोकडाउन से लेकर आज तक अपने हल्के मे जरूरतमंदो को घर घर पहले लंगर और बाद में राशन पहुँचाया विधायक तलवाड अपनी जान जोखिम में डालकर अपने हल्के की सेवा करते रहे पर आज सेवा करते हुए परिवार सहित कोरोना की चपेट में आ गया हल्के की तरफ से परमात्मा के चरणों में अरदास की गई कि परमात्मा अपना मेहर भरा हाथ तलवाड परिवार पर रखियो ताकि वो जल्दी तंदरुस्त होकर अपने हल्के के लोगो की सेवा कर सके ।