लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-लुधियाना के सीता माता मन्दिर दरेसी में महानगर के सभी कलाकारों संगीत परिवार वेलफेयर सोसाइटी एवं जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विशेष मीटिंग की गई,जिसमें यह तय किया गया कि 13 अगस्त सुबह 9:30 बजे श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओ पुल से डीसी ऑफिस तक एक रोष मार्च निकाला जायेगा,क्योंकि सभी सरकार द्वारा सभी को काम की इजाज़त दे दी गई है। कलाकारों को भी गॉइड लाइन के साथ जागरण,चौंकी की इजाज़त दी जाए।। कलाकार कुमार संजीव ने कहा हमारे संगीतकारों के बहुत से संगीत परिवार ऐसे भी हैं जो अपने 2-3 बच्चों और बुज़ुर्ग माँ बाप के साथ किराए पर रहते हैं कोई भी काम ना होने की वजह से वो परिवार बहुत ज़्यादा आर्थिक कमज़ोर हो चुके हैं।सरकार को संगीतकार परिवारों की भी सुध लेनी चाहिए, कुछ गाइड लाइन दे कर संगीतकारो को रोज़ी रोटी का मसला हल करे।इस अवसर पर महंत सुनील रावत, प्रधान बंटी कंडायारा, विजय टक्कर, दविंदर भारद्वा, शम्मी संतू शर्मा, पिंकी बावा, मोहिंदर जोशी, भाई मुकेश, एम आर चोपड़ा, रवि शर्मा, दास प्रदीप साही, गौरव अली, नरिंदर कल्सी,रोहित मेहरा, बल्लू आकाश मौजूद रहे।
Previous ArticleLUDHIANA COVID 19 PATIENTS UPDATE-132 NEW CASES, 11 DEATHS
Related Posts
-
लुधियाना जामा मस्जिद में काली पट्टियां बांध के जुम्मे की नमाज अदा की गई
-
लुधियाना सांस्कृतिक समागम की ओर से कॉमेडी नाटक स्टैंडअप मिस्टर खुराना का मंचन,लोगो को खूब हंसाया, इमोशनल भी किया
-
ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ‘ਚ ਚੱਲ ਰਹੀ ਕਣਕ ਦੀ ਖ਼ਰੀਦ ਸਬੰਧੀ ਖ਼ਰੀਦ ਏਜੰਸੀਆਂ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨਾਲ ਕੀਤੀ ਵਰਚੂਅਲ ਮੀਟਿੰਗ ਅਤੇ ਲਿਆ ਜਾਇਜ਼ਾ