Thursday, April 24

प्रशासन के आदेश मिलते किया नए जिम का उद्घाटन, युवाओं ने की प्रशंसा व्यक्त

  • समाजसेवी डॉक्टर अशीष वर्मा ने दी शुभकामनाएं

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-कोविड-19 के कारण जहां जिम एवं स्पोर्ट्स कार्यों पर रोक लगा दी गई थी, वहीं अनलॉक के दौरान युवाओं की अपील को देखते हुए प्रशासन द्वारा फिटनेस जिम खोलने की अनुमति दे दी गई है।जिसको देखते प्रशासन के आदेशों के इंतजार के बाद नए जिम की तैयारियां पूर्ण कर आज सलेम टाबरी स्थित सिंगला हॉस्पिटल के नजदीक आईरन बॉडी जिम का उद्घाटन किया गया। जिम के मालिक सनी वीर पुत्र पप्पू वीर को नए फिटनेस जिम की ओपनिंग पर समाजसेवी डॉ आशीष वर्मा ने पहुंच फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाइयां दी। मौके पर पहुंचे युवाओं ने भी जी आनर को बधाइयां देकर प्रशंसा व्यक्त की। जानकारी देते अशीष वर्मा व सनी वीर ने कहा कि युवाओं को शारीरिक रूप से तंदुरुस्त और फिटनेस बनाने के लिए जिम अति अनिवार्य है,युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए फिटनेस जिम ही संयुक्त रास्ता है।उनहोंने कहा कि जहां इतने दिनों तक जिम बंद थे आज प्रशासन की तरफ से खोलने के आदेशों के बाद सोशल डिस्टेंस के साथ गाइडलाइन में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिम की तरफ से पंजाब लेवल पर फिटनेस फंक्शन भी किए जाएंगे। जिम की जॉइनिंग फीस बहुत कम रखी गई है। जिम के ट्रेनरों द्वारा पार्टिसिपेंट्स को ट्रेंड किया जाएगा। इस मौके पर पहुंचे टोनी, कमल, प्रिंस एवं लखविंदर ने भी जिम की ओपनिंग पर शुभकामनाएं दी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com