
- नवनिर्मित राम मंदिर में स्थापित हो आंदोलन में शहीद हुए कारसेवकों की तस्वीरें : बिट्टू गुंबर
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में शिव वैल्फेयर सोसायटी ने हवन यज्ञ कर विभिन्न मार्केटों में बिट्टू गुंबर के नेतृत्व में 2 हजार किलो लड्डू बांटे। स्थानीय घंटाघर चौंक स्थित संगठन मुख्यालय में माता सत्यादेवी गुंबर जी की मौजूदगी में आयोजित हवन यज्ञ में बिट्टू गुंबर,राजू गुंबर,कृष्णा गुंबर,अंजलि गुंबर,सोनिया गुंबर,ईशान गुंबर,रोहित गुंबर,सिमरन गुंबर,पलक गुंबर,अश्वनी त्रेहण,राम चंद्र बंगाली व केदारनाथ चौधरी,साधना मनचंदा,बिट्टू मनचंदा,जतिन्द्र सिंह बंटी और कमल शर्मा ने हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर राम मन्दिर के शिलान्यास महोत्सव की देश वासियों को बधाई दी। हवन यज्ञ के उपरांत बिट्टू गुंबर ने साथियो सहित महानगर के प्रमुख बाजारों में 2 हजार किलो लड्डू बांट खुशियां मनाई। बिट्टू गुंबर ने 492 वर्षो बाद प्रभु श्रीराम जी की जन्म भूमि में श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण सनातन संस्कृति के लिए गौरव का प्रतीक है। इस दौरान बिट्टू गुंबर ने राम जन्म मुक्ति के लिए अनेक आंदोलनों में शहीद हुए सैंकड़े राम सेवकों की याद में दीप प्रज्जिवलत कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि शहादतें देने वाले राम भक्त हिन्दू समाज का गौरव हैं। उन्होने राम जन्म भूमि न्यास ट्र्स्ट,केंद्र सरकार सहित उतर प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि वह नवनिर्मित मंदिर परिसर में राम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन में शहादत का जान पीने वाले कारसेवकों की यादगार स्थापित करे। जिन शहीदों की तस्वीरे उपलब्ध हो सके उनकी तस्वीरों को संग्रहालय में स्थापित करें। ताकि हमारी भावी पीढिय़ों को राम जन्म भूमि प्राप्त करने के लिए किए संघर्ष से अवगत करवाया जा सके।