- कहा, ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर प्राइवेट सैक्टर को प्रमोट कर किसानों को अर्थिक तौर पर जमींदोष कर रही है केंद्र सरकार
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-यूथ कांग्रेस लुुधियाना (शहरी) इकाई ने केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए किसान विरोधी आर्डिनेंस कृषि उत्पाद व्यापार एवम वाणिज्य आर्डिनैस-2020 (आवश्यक वस्तु अधिनियम-2020) के खिलाफ ब्लाक स्तर पर जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा के नेतृत्व में अल्ग-अल्ग स्थानों पर 5-5 सदस्यों ने रोष प्रर्दशन कर विरोध जताया। पंजाब प्रदेश कांग्रेस सचिव व लुधियाना यूथ कांग्रेस के इंचार्ज मुजमिल अली खान विशेष तौर पर शामिल हुए। विधानसभा उतरी में कमल सिक्का,पश्चिमी में चैरी आहलूवालिया,आत्म नगर में मनराज ठुकराल,विधानसभा दक्षिणी में गोपी बैंस व अमनदीप सैनी,विधानसभा सैंट्रल पूर्वी सहित अन्य क्षेत्रों में भी ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ताओं ने रोष प्रर्दशन किए। मुजमिल अली खान और योगेश हांडा ने आर्डीनैस को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इस काले कानून को किसान हितैषी होने का बुर्का पहना कर भारत में एक बार फिर से ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर पांव पसार रही प्राइवेट सैक्टर की बड़ी कंपनियों व घरानों को लाभ पंहुचाने की कवायद शुरु कर देश के अन्नदाता किसानों को आर्थिक तौर पर जमींदोष करने के पूरे प्रंबध कर दिए हैं। उन्होने केंद्र किसान-मजदूर-गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि केंद्र में सतासीन लोगों की एक ही मकसद किसान-गरीब को लूटकर अमीरों की तिजौरियां भरना है। अगर देश में कृषि उत्पाद व्यापार एवम वाणिज्य आर्डिनैस-2020 लागू हो गया तो देश का किसान आर्थिक तौर पर सृदृढ़ होने की बजाए कमजोर हो जाएगा। इससे पूर्व यूथ कांग्रेस सदस्यों ने जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेज कर आर्डीनैस को रद्द करने की मांग भी की। इस अवसर पर महासचिव चेतन थापर,आकाश तिवारी,मानिक मल्हौत्रा,तजिन्द्र चहल,सचिव साहिल शर्मा,प्रैस सचिव पकंज भारती,प्रभ संघा,पवन भोला,भूषण शर्मा,विक्रम कुमार,अमित कुमार,योगेश जैन,विक्की,नीरज कोहली,शिवम कपूर,अशोक कुमार,ललित,गौरव,पकंज,राहुल,जसपाल संधू,अमरदीप वालिया,राजविन्द्र राजा,दिलप्रीत,गगन,पाठक,इंद्र आहलूवालिया,हरसिमरन सिम्मू,मोहन शर्मा,विनोद अख्तर,गिन्नी वालिया,राजा गिरी,रोहित सूद,तेजस्वी,कर्ण शर्मा,चंद्रदेव पुरी,गौतम शर्मा,सोनू सिंह,कमल सैनी,अनिल बिरला व अन्य भी विभिन्न स्थानों पर आयोजित रोष प्रर्दशनों में शामिल हुए।