- जय माँ सरस्वती वेल्फेयर सोसाइटी ने गिल रोड नारंग कार्यालय मे किया
लुधियाना (रिशव ,आयुष)- शालू नारंग का नया भजन चलो बुलावा आया है का विमोचन गिल रोड नारंग कार्यालय मे जय माँ सरस्वती वेल्फेयर सोसाइटी के धार्मिक गायक कुमार संजीव और महंत सुनील रावत जी की अध्यक्षता मे किया गया श्री कुमार संजीव ने कहा कि युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति से जोडना जरुरी है महंत सुनील रावत ने नारंग परिवार को बधाई दी इस अबसर पर दविंदर भारद्वाज, राजू मान, पवन बाबी, भाई मुकेश जी, दीपक गोग्ना, रितेश कपूर, आशीष
नारंग और जे डी रोहित मेहरा मौजुद रहे