- प्रशाशन की तरफ से जो निर्देश दिये जाते हैं उनकीं पूर्ण रूप से पालना कर के ही महामारी से बच सकते हैं: अश्वनी सहोता
लुधियाना, ( रिशव )- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि.) भावाधस-भारत और हाई टेक मीडीया वेल्फेयर सोसायटी की तरफ से 20वां राशन वितरण समारोह में जरूरतमंद महिलाओं को राशन दिया गया। यह समारोह सिविल लाईन पिंडी दियाल धर्मशाला में आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भोली महंत, बिजली महंत तथा संजय विशेष रूप में शामिल हुए और सोसायटी के चेयरमैन वीर अश्वनी सहोता राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक भावाधस भारत व सोसायटी के प्रधान राजन मेहरा, विकास कुमार, रणजीत कुमार, जतिन अरोड़ा ,अभय सहोता, कर्ण वाली, गौरव गागट, दीपक खनेजा, संदीप गौतम की अध्यक्षता में करवाया गया और जरूरतमंद महिलाओ को राशन दिया। इस अवसर पर अश्वनी सहोता और भोली महंत ने कहा की पूरे विश्व मे फैली इस महामारी से बचाव करने में ही ईलाज है अपने-अपने घरों में रहों, उन्होंने कहा की प्रशासन की तरफ से जो भी निर्देश आते है उसकी पूर्ण रूप से पालना करें। इस अवसर पर संदीप शर्मा, महेश वर्मा, गौरव मल्होत्रा, सन्नी सहोता, टिंकू नाहर, भीम मास्टर, राणा, विक्रम, सन्नी, रजत, सन्नी (आर.म), लालू, रमन, प्रदीप, गोम्सी, अमित शर्मा, लक्की, राजू, हेमराज, महेंद्र,जनक राज, अजय गुलाटी, अलोक सेठी आदि शामिल हुए।