
- थाना सलेम टाबरी के एस एच ओ गोपाल कृष्ण ने ताला खुलवा कर करवाया संस्कार
लुधियाना (रिशव ) – कोरोना पॉजिटिव मरीज के संस्कार करने को लेकर मोहल्ला पीरू बन्दा सलेम टाबरी के लोगो इतराज जताया लोगो ने शमशान घाट के गेट को ताला लगा दिया इसकी खबर थाना सलेम टाबरी मे पहुँची तो एस अच ओ गोपाल कृष्ण ने मौके पर पहुंचकर संस्कार करवाया ।