- लुधियाना में संगीत परिबार से जुड़े लगभग 15000 कलाकार हैं कुछ ना कुछ राहत उनको भी मिले : कुमार संजीव
लुधियाना(संजय मिका)- कोशिश एक प्रयास एन जी ओ की प्रधान बिदिया मदांन की अध्यक्षता और हल्का विधायक श्री राकेश पांडे जी के दिशा-निर्देशों से और महाराज राजराजेश्वरी जी और साध्वी लता जी के आशीर्वाद से जरुरतमंद संगीतकार परिवारो को राशन सामग्री राजराजेश्वरी आश्रम हेवोवाल मे भेट की गईँ समाज सेवक रमनजीत लाली माँ चिंतपूर्णी धाम से रविन्द्र शर्मा एस एच ओ गोपाल कृष्ण सलेम टावरी रुतबा के मालिक संदीप बजाज निटी और सुमित मदान परिवार मुख्य अतिथि के रूप राशन वितरण समारोह मे आये पर्सिद्द धार्मिक गायक कुमार संजीव ने कहा कि लुधियाना में लगभग 15000 परिवार संगीतकार से जुड़े हुए हैं हर वार्ड के पार्षद को चाहिए कि हर जरूरतमंद संगीतकार परिवार को राशन मोहिया कराये जय माँ सरस्वती वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष महंत सुनील रावत ने महारानी के चरणों में अरदास की कि जल्द ही ये भयंकर महामारी खत्म हो और सरकार को चाहिए कि कुछ गाईड़ लाइन्स जारी करके और सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए जागरण और चौकी करने की इजाजत दी जाये इस अबसर पर दविंदर भारद्वाज, शिव भारद्वाज, पवन बाबी, भाई मुकेश जी,महिंदर जोशी, सुरिन्देर जोगी, लवराज अट्वाल, पंडित रवि शर्मा, दास रोहित मेहरा, राजू मान, दविंदर सिंह लाडी , दीनेश शंकर , और सेवका संगीता आदि उपस्थित हुए