Friday, May 9

कोविड-19 के अंतर्गत AIUWC ने कोरोना महामारी के चलते जरूरतमंद लोगों को घर घर लंगर पहुँचाने के लिए मनीषा कपूर और भानू कपूर को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

  • मनीषा कपूर ही थी इस कोरोना योद्धा सम्मान पत्र की असली हक़दार : ड़ा प्रदीप अग्रवाल

लुधियाना (संजय मिका) -कोविड- 19 के अंतर्गत जो कोरोना महामारी ने सारे विशव को झझोर कर रख दिया है लेकिन भारत देश में एसे योद्धा भी है को अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो की सेवा करते है एसी ही महान समाज सेवीका जो जिला महिला कांग्रेस की ब्लाक प्रधान मनीषा कपूर
और जिला काग्रेस के सचिब श्री भानू कपूर है जन्होने कोरोना महामारी के दौरान जब कोई आदमी अपने घर से निकलने से डरता था तो इन लोगों ने घर से बाहर निकल जरूरतमंद लोगों को लंगर घर-घर पहुंचाया जोकि आज भी सुखा राशन बाट रहे हैं इस सेवा को देखते हुए AIUWC के वाईस
चेयरमैन ड़ा प्रदीप अग्रवाल ने चेयरमैन अरविंद सिंह जी और पंजाब प्रभारी भरत पराशर जी के निर्देशों के अनुसार मेडंंम मनीषा कपूर और भानू कपूर जी को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ड़ा प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि जिस प्रकार मनीषा कपूर कांग्रेस पार्टी की और जरुरतमंद लोगों की सेवा कर रही है एसे लोग बहुत कम ही होते हैं उन्होने काग्रेस हाईकमान से अपील की कि अपने कार्यकर्ता को मान सम्मान जरुर देना चाहिए ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com