- चार महीने से परिवार से बिछड़,दर दर भटक रही लड़की को पहुंचाया उसके घर
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)चार महीने पहले अपने परिवार से बिछड़ कर भटक रही लड़की को समाज सेवी बिट्टू गुबंर द्वारा थाना कोतवाली के एसएचओ हरजीत सिंह के सहयोग से उसके परिजनों से मिलवाया गया। इस दौरान इनके साथ मुंशी मेजर सिंह व कमल शर्मा उपस्थित थे।उक्त लड़की का नाम वंदना वनडेरा जो कि गुड़गांव की रहने वाली है तथा चार महीने पहले अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहिब अमृतसर में माथा टेकने आयी थी। जहा वह अपने परिवार से बिछड़ गई थी,तथा लॉकडाउन के चलते उसका परिवार से सम्पर्क भी नही हुआ ।आज दर दर की ठोकरें खाने के बाद यह बच्ची किसी तरह थाना कोतवाली पहुंची तो समाज सेवी बिट्टू गुबंर व एसएचओ हरजीत सिंह ने उक्त बच्ची के परिजनों से किसी तरह संपर्क कर साध कर उसे उसके घर के लिए भेजा गया।गुबंर द्वारा लड़की को खाने पीने व अन्य जरूरत के समान के साथ किराया भी दिया गया।इस दौरन बच्ची ने भावुक हो कहा कि चार महीनों उसने बहुत मुश्किलों व बुरे वक़्त का सामना किया है।वह तो उम्मीद छोड़ चुकी थी कि कभी वह अपने परिवार से मिल भी पायेगी लेकिन बिट्टू गुबंर ने मुझे मेरे परिवार से मिला कर जो उपकार किया है ,उसे उसका परिवार जिंदगी भर याद रखेगा।इस दौरान जब लड़की गुबंर के पैर स्पर्श करने लगी तो गुबंर ने उसी समय उसे रोक कर गले लगाया और कहा कि तुम मेरी बेटी के समान हो औऱ हमारे यहां बेटियों से पैर स्पर्श नही करवाये जाते। इस मौके पर बिट्टू गुबंर ने कहा कि सेवा ही कर्म मेरा सेवा ही धर्म मेरा ,बस इसी सोच के चलते वह मानवता की सेवा कर अपना धर्म निभा रहे है।गुबंर इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान जो लोग के पैसे के अभाव के चलते अपने घरों तक नही पहुंच पा रहे थे। ऐसे सैकड़ो लोगों को पैसे व अन्य ज़रूरी समान उपलब्ध करवा उनको परिवारों से मिलवा कर मानवता की मिसाल पैदा की है।इसके इलावा भी गुबंर द्वारा हज़ारों लोगों को सुखा राशन,लँगर, सब्जियां बांट कर निस्वार्थ भाव सेवा की है।