- केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कोर बादल ने दिया था आश्राशन केन्द्र सरकार के आगे रखेगी अपना पक्ष: गुरदीप गोशा
लुधियाना,(संजय मिका)-लुधियाना के डिवीजन नम्बर तीन स्थित रीगल फिटनेस जिम की तरफ से जिम के मालिक अमरजोत सिंह द्वारा एक अनोखा प्रदर्शन किया गया जिसमें उन्होंने अपने जिम की फिटनेस मशीनों को सेल करने के लिए सोल्ड का पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया गया । उनको जिम मशीनरी सेल करने से रोकने के लिए पहुंचे अकाली दल लुधियाना युथ विंग के प्रधान गुरदीप सिंह गोशा उन्होंने कहा कि जो हालात हैं करीबन 5 महीने हो चुके हैं कोरोना महामारी लोकडाउन के चलते सिनेमा हॉल माल तथा जिम बन्द किये गए थे जो कि अब काफी कारोबार खोल दिये गए थे जिसमें सिनेमा और जिम अभी तक नही खोलेगये हैं । वहीं गुरदीप सिंह गोशा ने कहा कि उनकी बात केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से हुई थी जिन्होंने आश्वाशन दिया के वह इसपर केंद्र सरकार के पास जिम खोलने को लेकर अपना पक्ष रखेंगी। वहीं मीडिया से बात करते जिम के मालिक अमरजोत सिंह हो गए भावुक उन्होंने कहा कि मैं अपने जिम को अपने बच्चों की तरह प्यार करता हूँ ओर जिम बन्द है सभी खर्चे भी वैसे ही हैं बिजली बिल किराया एम्प्लोयी का खर्चा सभी घर के खर्चे वैसे ही हैं सरकार की तरफ से अभी तक कोई रिलीफ़ नही मिला । जिम संचालकों द्वारा हर बार मीडिया का सहारा लेकर सरकार को जिम खोलने को लेकर चेताया जाता रहा है लेकिन राज्य सरकार ने ही केंद्र सरकार इस मुददे को देखती है ना ही इसपर अपनी प्रतिक्रिया दिखाती है। अमरजोत ने कहा कि एक बार सरकार जिम खोलने को लेकर अपने जो भी दिशा निर्देश जारी करेगी वह हम अपना लेंगे अगर हमारी तरफ से जिम में कोई खामी नजर आती है तो प्रशासन द्वारा जो आदेश होंगे हम उसको मानेंगे।