- पहले सब्जी मंडी के एन्ट्री गेट पर ठेकेदार शहरवासीयो को करते थे प्रेशान : बिंदीया मदान
लुधियाना (संजय मिका) -कोशिश एक प्रयास नामक संस्था द्वारा लुधियाना मार्किट कमेटी के चेयरमैन श्री दर्शन लाल बवेजा को सस्था की प्रधान बिंदीया मदान ,सीनियर कांग्रेस नेता अवबास राजा, जस्लीन कौर, रीमा ढ़ाड़ा, ममता मेहरा ने विकास पुरुष के खिताब से नवाजा गया प्रधान बिंदीया मदांन ने कहा कि जब से दर्शन लाल बवेजा जी चेयरमैन बने हैं आम जनता को जो एन्ट्री गेट पर सब्जी मंडी के ठेकेदारों से परेशानी होती थी वो अब दूर हो गई है पहले आम जनता मंडी में जाने से कतराने लगी थी क्योकि अक्सर मंडी में लगाई झगड़ा हुआ करता था बवेजा जी के चेयरमैन बनने के बाद इस ठेकेदारी प्रथा को दूर किया और सब्जी मंडी का अच्छा माहोल मोहिया करवाया
जोकि लुधियाना शहरवासीयो के लिए एक अछी पहलकदमी है अव शहर की जनता वेजिजक मंडी मे आ जा सकती है श्री दर्शन लाल बवेजा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने जो मुझे ये जिमेदारी सोपी है मे उसको पूरी ईमानदारी से निवाऊ गा ।