लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-संकल्प महिला सेवा सोसायटी की तरफ से मंडी बोर्ड के चेयरमैन दर्शन लाल लड्डू को सम्मानित किया गया। संस्था की अध्यक्ष कुलदीप कौर ने उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सहारना की और कहा कि आए दिन मंडी में बहुत तरह तरह की वारदातें होती थी।रेहड़ी फड़ी वालों से नाजायज वसूली की जाती थी और सब्जी खरीदने आई आम जनता को तंग परेशान किया जाता था और उनके इस व्यवहार से हर आम आदमी परेशान था। दर्शन लाल लड्डू जी के पद संभालने पर अब मंडी में बहुत सुधार आ चुका है अब रेहड़ी फड़ी वालों को किसी भी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ रहा और कहा कि आने वाला समय और भी अच्छा होगा और किसी को भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।दर्शन लाल लड्डू को संस्था द्वारा सन्मानित किया गया।इस अवसर पर मंडी कमेटी मेंबर विकास गोयल विक्की, काँग्रेस लीडर डिंपल राणा, राजेश शर्मा, नरेश राणा,अवतार सिंह सोनू,साहिल राणा,हेमा रानी आदि उपस्थित थे।
Previous Articleहौजरी हब लुधियाना में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों की सुविधा हेतु विशेष ट्रेनें चलवाने की उठी मांग
Next Article विश्व कल्याण हेतु सोशल साईट पर संध्या चौंकी जारी