Friday, March 21

फ्री मास्क बांटने की सीपी की मुहिम सराहनीय,पर लोगो को जागरुक भी करे-रितेश राजा

  • रितेश राजा ने सडक़ो पर फैंके मास्क उठा कर इकट्ठे कर जलाए तांकि न हो नुकसान

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)- शिव सेना पंजाब ने कहा कोरोना महांमारी के दौरान सरकार द्वारा जारी निर्देशों को तहत मास्क पहनना लाजमी किया गया है। पर प्रयोग को बाद लोग नसमझी के चलते मास्क खुलेआम सडक़ो पर फैंक देते है। जिसको कई बार बच्चे उठा लेते है यां जानवर खा लेते है,जिसके चलते काफी नुकसान हो सकता है। सेना के प्रदेश महासचिव रितेश राजा ने साथियों को साथ मिल कर शहर में काफी स्थानों पर फैंके गए प्रयोग किए मास्क सावधानी से इकट्ठे कर उनको जला दिया तांकि किसी प्रकार का नुकसान न हो तथा बीमारी न फैले। पंजाब के प्रदेश महासचिव रितेश राजा ने कहा कि लुधियाना के पुलिस कमीशनर राकेश अग्रवाल की अगुवाई में लुधियाना पुलिस द्वारा कई स्थानो पर बूथ लगा  कर मास्क वितरित किए जा रहे है। यह एक सराहनीय कदम है तथा लोगो को इसमें साथ देना चाहिए तथा सरकार के निर्देशों की पालना कर इस मुहिम को सार्थक करे। जिससे की कोरोना जैसी महामारी से बचाव हो सके। राजा ने कहा कि सीपी साहिब को चाहिए लोगो में जागरुकता पैदा करने की मुहिम भी चलाए कि प्रयोग में लाए मास्कों को इधर उधर खुले में फैंकने की बजाए आग में जला दे।  इससे प्रदूषण तथा बीमारी दोनो से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगो से अपील की कि आस पास फैंके मास्कों को  जहां भी हो सके पूरी सावधानी से आग के हवाले कर दे। उन्होंने कहा कि शिव सेना पंजाब भी इस संबंध में लोगो में जागरुकता फैलाने के प्रयास करेगे। उन्होंने कहा कि यह हमारा समाज है तथा इसको बचाने के लिए हम सबको अपने अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए।Attachments area

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com