Friday, March 21

कोरोना से जंग जीतने के बाद तंदरुस्त होकर घर पहुंचे सीनियर अन्थीसीया टेक्नीशियनं नदलाल नाहर

  • कोरोना पॉजिटिव के मरीजो की देखभाल करते हुए हो गये थे पॉजिटिव

लुधियाना (संजय मिका)- नंदलाल नाहर जो कि मोहनदई ओसवाल हॉस्पिटल मे सीनियर अन्थीसीया टेक्नीशियन हैं लोकडाउन के दोरान कोरोना पॉजिटिव के मरीजो की दिन रात सेवा में लगे हुए थे वो लोगो की सेवा में इतने व्यस्त थे कि उनको यह नही पता था कि एक दिन वो भी कोरोना से ग्रसित हो जाएगे नंदलाल ने 10-07-2020 को अपना कोरोना टेस्ट करवाया 13-07-2020 को जब नंदलाल की रेपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई तो वे ओसवाल हॉस्पिटल मे एकांतवास हो गए फिर उनका परिबार भी कोरोना से बच नहीं सका उनको भी एकांतवास मे रखा गया नंदलाल जी को तंदरुस्त होने के बाद घर भेज दिया गया उन्होने पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि लोगो को कोरोना से डरने की बजाय इससे मुकाबला करने की जरुरत है उन्होने डाक्टरो की टीम और स्टाफ की प्रशंसा की उन्होंर बताया कि स्टाफ की अछी देखवाल की वजय से ही मे जल्दी तंदरुस्त हुआ हू नंदलाल ने जाते समय डाक्टरो और स्टाफ का धन्यवाद किया और कहा कि वह जल्दी हए अपना कोरोना टेस्ट द्वारा करवा कर अपनी ड्यूटी ज्वाइन करेगे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com