Saturday, April 26

एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह एवं जरनैल हरी सिंह नलवा कल्चरल एंड वेलफेयर सोसायटी की तरफ से समाज सेविका नंदिनी गुप्ता को कोविड-19 के दौरान सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया

लुधियाना,( संजय मिंका,विशाल)-लुधियाना में एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह  एवं जरनैल हरी सिंह नलवा कल्चरल एंड वेलफेयर सोसायटी के प्रधान लखबीर सिंह बद्दोवाल एवं उनकी टीम की तरफ से समाज सेविका नंदिनी गुप्ता को कोविड-19 के दौरान समाज के प्रति अपनी फ्रंटलाइन सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया। नंदिनी गुप्ता सरब सहयोग द बेटर नेशन सोसाइटी एनजीओ की प्रधान के साथ ही वार्ड नंबर 49 की प्रधान भी है।एसीपी गुरदेव सिंह ने नंदिनी गुप्ता के सेवा कार्यों की सराहना की एवं कहा कि आज की महिला किसी कार्य में पीछे नहीं है जैसे कि नंदिनी गुप्ता जिन्होंने  क्रोना लॉक डाउन के दौरान एक योद्धा की तरह घर से बाहर निकल कर जरूरतमंदों को सैनिटाइजर मास्क दवाइयां एवं राशन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जो उनकी टीम ने शहर में विभिन्न  इलाकों में उनको देखा और पिछले 4 महीनों से उनकी सेवा अभी भी जारी है। नंदिनी गुप्ता ने बताया कि इस महामारी के चलते सभी लोगों के कामकाज ठप पड़े हैं इसलिए वह जरूरतमंद लोगों को अभी भी राशन मुहैया करवा रही हैं और आगे भी आने वाले समय में इसी तरह समाज के लिए अपनी सेवाएं देती रहेंगी।नंदिनी गुप्ता ने पुलिस अफसरों के कार्य को भी सराहा जिन्होंने दिन रात एक करके शहर वासियों को जगह जगह जरूरत की चीजें पहुंचाई एवं लोगों को इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित भी किया। नंदिनी गुप्ता ने लखबीर सिंह बद्दोवाल जी की सेवाओं को भी सराहा जोकि सदा ही सेवा में कार्यरत रहते हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com