
- पहले रेलवे के ऊपर अब नगर निगम के ऊपर फोड़ा जा रहा ठीकरा
लुधियाना (संजय मिका)- लुधियाना शहर का प्रमुख जगराओ पुल जो हिस्सो को आपस में जोड़ता है 14 जुलाई 2017 को पुल सुरक्षित ना होने के कारण उस पर आवाजाई बंद कर दी थी इस काम को पुरा करने हेतु 4 साल बीत गए पर अभी तक काम पुरा नही हुआ है कुछ समय पहले लोकडाउन के दोरान ठेकेदार की लापरवाही के कारण पुल मे दरारे पड़ गई थी और काम रुक गया था उसमे लगभग 40 लाख का नुक्सान हुआ जो कि ठेकेदार ने नगर निगम के सिर मड़ दिया अगर नगर निगम को ये खमियाजा भुगतना पडता है तो ये पेसा आम जनता पर टेक्स लगा कर वसूला जाएगा तो जेब तो जनता की ही कटी अब इसकी डेडलाइन खत्म होने के कारण युवा NGO टीम सच्चा यादव के प्रमुख कुमार गौरव और उनकी टीम ने अनोखे अंदाज में सरकार को जगाने का प्रयास किया कुमार गौरव ने कहा कि शायद इससे सरकार जनता की परेशानी को समझने की कोशिश करे हम कुंभकर्ण सरकार को जगाने आये है हम आज पुल के काम पुरा ना होने के कारण चौथी पुण्यतिथि मना रहे हैं हमने पंडितो के भोजन का प्रबंध भी किया है टीम सच्चा यादव ने सरकार
से माग की कि जनता की परेशानी को समझते हुए पुल के अधुरे काम को जल्दी से जल्दी पुरा कराए ताकि जनता को और संताप ना भुगतना पड़े ।