
- पूरा विश्व जुड़ रहा है श्री बालाजी मंदिर से : अशोक जैन
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर द्वारा पिछले 91 दिनों से प्रतिदिन सोशल साईट के माध्यम से भक्तों को श्री बालाजी महाराज के चरणों के साथ जोड़े रखा है और प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में सोशल साईट पर विश्व भर से भजन गायक व गायिका श्री बालाजी महाराज के चरणों में विश्व कल्याण के लिए अपने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगा रहे है।इसी के चलते सोशल साईट पर संजू, विमला राठौर(हिमाचल प्रदेश),इंद्र निमाना,राजीव राजस्थानी(देहरादून),साक्षी अरोड़ा(लुधि:),आशु लाहोरिया(लुधि:) भजन सम्राटों ने अपने भजनों द्वारा श्री बालाजी महाराज के चरणों मे हाजिरी भरी।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर के साथ आज पूरा विश्व जुड़ चुका है और श्री बालाजी महाराज के चरणों में अपनी हाजिरी लगा कर यहां विश्व कल्याण की अरदास कर रहे है वहीं सनातन धर्म का प्रचार भी कर रहे है जोकि मन्दिर कमेटी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धी है और उनके द्वारा जन कल्याण के लिए प्रार्थना जारी रहेगी।इस अवसर पर सेवक अनुज मदान ने कहा कि हर रोज सांय 8 बजे फेसबुक आई डी पर लाइव संध्या चौंकी करते है जिसका प्रसारण उनकी फेसबुक आईडी और मन्दिर की फेसबुक आई डी पर होता है और मन्दिर कमेटी के प्रधान अशोक जैन के दिशानिर्देशानुसार संध्या चौंकी का प्रसारण जारी रहेगा उन्होंने कहा कि भजन गायक और गायिकाओं की एक महीने की एडवांस बुकिंग हो चुकी है जिसमें पूरे विश्व से भजन गायक शामिल है।प्रधान अशोक जैन ने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कर अपने परिवार और देश को सुरक्षित बनाये उन्होंने कहा कि अनदेखी के परिणाम भयावह हो सकते है इसीलिए सभी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहन कर गाइड लाइन का पालन करें।