एम॰बी॰डी॰ ग्रुप ने अपने संस्थापक श्री अशोक कुमार मल्होत्रा जी की सोच तथा कल्पना को साकार किया। उन्हीं की अदम्य इच्छा-शक्ति के कारण आज एम॰बी॰डी॰ ग्रुप एकल पुस्तक विक्रय इकाई से भारत का सर्वश्रेष्ठ एडूटेनमेंट समूह बन गया है। श्री मल्होत्रा जी के भारत और विदेशों में शिक्षा के योगदान के लिए, उन्हें 2018 में इंटरनेशनल पब्लिशर्स कांग्रेस के द्वारा पब्लिशिंग आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा इसी के साथ उन्हें अन्य कई सम्मान भी प्राप्त हुए।प्रत्येक वर्ष एम॰बी॰डी॰ ग्रुप 10 जुलाई को अपना फाउंडर्स डे एवं अपने दूरदर्शी, शिक्षाविद्, परोपकारी, प्रगतिवादी चिंतक व महान उद्यमी श्री अशोक कुमार मल्होत्र जी की जयंती मनाता है जिसका हमें हर वर्ष बेसब्री से इंतजार रहता है ताकि हम उनके विचारों एवं मूल्यों को याद कर सकें, परंतु इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के कारण हम इसे वर्चुअली मना रहे हैं। श्री अशोक कुमार मल्होत्रा जी के अदम्य साहस एवं ‘नेवर-से-डाई’भावना से प्रेरित होकर एम॰बी॰डी॰ परिवार मिलकर ऑनलाइन अपना फाउंडर्स डे मना रहा है।यह समूह प्रकाशन से शुरू हुआ था और आज विभिन्न क्षेत्रें में जैसे-ई लर्निंग, एम लर्निंग, स्किल डेवलेपमेंट, इकोफ्रेंडली नोटबुक्स, पेपर मेन्यूफेक्चरिंग, आई॰सी॰टी॰ इंफ्रास्ट्रक्चर, हॉस्पिटेलिटी, रियल इस्टेट और मॉल डेवलेपमेंट एवं मैनेजमेंट में कार्यरत है। हमारा मुख्य सिद्धांत ‘एजुकेशन फॉर ऑल’है और हमारे उद्यम देश की सीमा पार करके यूके, साउथ अफ्रीका तथा श्रीलंका तक फैले हैं। हमारे फाउंडर के पद चिह्नों पर चलकर आज एम॰बी॰डी॰ ग्रुप ने नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं तथा लगातार उत्कृष्टता की ओर बढ़ रहा है।कक्षाओं में बदलती आवश्यकताओं के अनुसार एम॰बी॰डी॰ ग्रुप ने नए तरीके विकसित किए हैं ताकि परंपरागत शिक्षण पद्धति को मजबूत किया जा सके। एम॰बी॰डी॰ ने एसीएमइ ऐप्प लॉन्च किया है, जोकि एक विस्तृत ऑनलाइन लर्निंग ऐप है जिसमें सी-बी-एस-ई- व राज्य बोर्डों के कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रें के लिए पंद्रह हजार से अधिक ऐनिमेटेड वीडियो हैं, जो लगभग सभी टॉपिक्स कवर करते हैं। इस महामारी काल में एम॰बी॰डी॰ ग्रुप ने 20 हजार से अधिक स्कूलों को यह कंटेट निशुल्क प्रदान किया है एवं शिक्षकों के लिए विभिन्न वेबिनार आयोजित कर ऑनलाइन टीचिंग में सहायता की है।एम॰बी॰डी॰ के असेसमेंट पोर्टल के द्वारा विद्यार्थियों के लिए घर में पढ़ाई करना सरल हुआ है। विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन ई-बुक्स उपलब्ध हैं। प्रिंटिड पुस्तकों पर क्यु आर कोड्स दिए गए हैं ताकि ई-बुक्स को रेफर किया जा सके। इस तरह एम॰बी॰डी॰ ग्रुप द्वारा नई-नई तकनीकों के प्रयोग से पठन-पाठन को सरल बनाया जा रहा है। पाठ्यपुस्तकों के साथ ऑगमेंटेड रियलटी एवं सुपर रिफ्रेशर के साथ पठन-पाठन के अनुभव को और बेहतर बनाया गया है।एम॰बी॰डी॰ ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती सतीश बाला मल्होत्रा जी ने कहा कि मल्होत्रा जी एक ऐसे विचारक थे, जो लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में विश्वास करते थे। महामारी काल को देखते हुए एम॰बी॰डी॰ के सभी लोगों का मेडिकल इंश्योरेंस लगभग दुगना कर दिया गया है। हमने वर्क फ्रॉम होम लागू किया है ताकि अपने कर्मचारियों को इस महामारी से बचाया जा सके।एम॰बी॰डी॰ ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर सुश्री मोनिका मल्होत्र कंधारी जी ने कहा कि, “वीर वह नहीं होता जिसने कभी डर का सामना न किया हो वीर वह है जो खतरा होने पर भी निस्वार्थ भाव से काम करता है। एम॰बी॰डी॰ ग्रुप उन सभी एम॰बी॰डी॰ ब्रेव हार्ट अवार्ड से सम्मानित लोगों का अभिनंदन करता है जिन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया है। एम॰बी॰डी॰ ग्रुप की सफलता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ‘हमारी सफलता का श्रेय हमारे टीम वर्क को जाता है अतः जिन एमबीडियंस ने अपने कार्य क्षेत्र में अदम्य साहस का परिचय दिया है उन्हें एम॰बी॰डी॰ ब्रेव हार्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।”एम॰बी॰डी॰ की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुश्री सोनिका मल्होत्रा जी के अनुसार, “शिक्षा के बारे में सबसे सुंदर तथ्य यह है कि इसे कोई आपसे छीन नहीं सकता, आप इसे जितना बाँटते हैं आपका ज्ञान उतना ही बढ़ता है, एम॰बी॰डी॰ ग्रुप के संस्थापक श्री अशोक कुमार मल्होत्रा जी की इसी सोच को लेकर एम॰बी॰डी॰ ग्रुप आगे बढ़ रहा है। हमें पूर्ण विश्वास है कि शिक्षा व सशक्तिकरण से ही परिवर्तन लाया जा सकता है, इसलिए हमने सौ से भी अधिक होनकार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की है।”
Previous Articleमार्केट कमिटी चेयरमैन पर जमीन की रजिस्ट्री करवाकर पैसे नहीं देने का आरोप दूसरी ओर चेयरमैन ने सभी आरोपों को नकारा बताया साजिश
Next Article 576 ACTIVE PATIENTS IN DISTRICT LUDHIANA AT PRESENT
Related Posts
-
ਸੰਸਦ ਮੈਂਬਰ ਸੰਜੀਵ ਅਰੋੜਾ ਨੇ ਮੰਤਰੀ ਹਰਜੋਤ ਬੈਂਸ ਨੂੰ ਐਸਸੀਡੀ ਸਰਕਾਰੀ ਕਾਲਜ, ਲੁਧਿਆਣਾ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਨਿਯੁਕਤ ਕਰਨ ਦੀ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲ
-
ਨਗਰ ਸੁਧਾਰ ਟਰੱਸਟ ਵੱਲੋਂ ਅਲਾਟ ਕੀਤੀ ਗਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੀ ਦੁਰਵਰਤੋਂ ਕਰਨ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਹੇਠ ਨਿਊ ਹਾਇਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਦੀ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਵਿਰੁੱਧ ਐਫਆਈਆਰ ਦਰਜ
-
ਵਿਧਾਇਕ ਬੱਗਾ ਅਤੇ ਵਿਧਾਇਕ ਪਰਾਸ਼ਰ ਵੱਲੋਂ 12.50 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੀ ਲਾਗਤ ਨਾਲ ਲਗਾਏ ਜਾਣ ਵਾਲੇ ਟਿਊਬਵੈੱਲ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਦਾ ਕੀਤਾ ਉਦਘਾਟਨ